×

T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड मुकाबला, जानें किस टीम के लिए मैच जीतना जरूरी

T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 में आज 31 अक्टूबर को सुपर-12 के 19वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड की टीम में भिड़ंत होगी। आज की इस रिपोर्ट जानेंगे दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI, पिच और मौसम रिपोर्ट, मैच का लाइव प्रसारण आदि के बारे में।

Prashant Dixit
Published on: 31 Oct 2022 1:54 PM IST (Updated on: 31 Oct 2022 3:28 PM IST)
T20 World Cup 2022 AUS vs IRE
X

T20 World Cup 2022 AUS vs IRE (Social Media)

T20 World Cup 2022 AUS vs IRE: टी20 विश्व कप 2022 में आज 31 अक्टूबर को सुपर-12 के 19वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड की टीम में भिड़ंत होगी। यह मुकाबला ब्रिस्बेन में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों इस मैच में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है। आज की इस रिपोर्ट जानेंगे दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI, पिच और मौसम रिपोर्ट, मैच का लाइव प्रसारण आदि के बारे में।

इन दोनों टीम के लिए जीत जरूरी क्यों ?

इन दोनों टीमों का पिछला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया टीम इस समय 3 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद है, तो वहीं आयरलैंड टीम थोड़ी बेहतर रन रेट होने की वजह से 3 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। आज सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। यह दोनों टीमें इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।

AUS vs IRE मौसम और पिच रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है। यहां पहली पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान रहने वाला है। इस मैदान पर पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ज्यादातर मैच जीतती रही है। टॉस जीतने वाली टीम को पहले बल्लेबाजी करने का सही निर्णय इस पिच पर होगा। वहीं मौसम की बात करें तो मैच के दिन तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की उम्मीद है। जबकि आसमान में बादल छाए रहेंगे व हल्की बारिश होने की संभावना है।

AUS vs IRE मैच देखें यहां लाइव

भारत में इस टी20 विश्व कप 2022 के TV प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड टी20 विश्व कप 2022 मैच का सीधा प्रसारण टीवी पर देखने के लिए प्रशंसक Star Sports SD/HD चैनलों स्टार स्पोर्ट्स 1/1 HD, स्टार स्पोर्ट्स 2/2 HD, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/1 HD हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्नड़ पर पर मैच का सीधा प्रसारण किया जा सकता है। जबकि लाइव ऑनलाइव मैच को देखने के लिए दर्शन डिज्नी+हॉटस्टार ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।

AUS और IRE मैच की सम्भावित प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग XI - एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।

आयरलैंड संभावित प्लेइंग XI - पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलनी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी और जोश लिटिल।



Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story