×

T20 World Cup 2022: दो बार की टी20 विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज, करो या मरो के मैच में जिम्बाब्वे को ऐसे हराया

T20 World CUP Match Latest Update: इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी कराने उतरी WI ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर के 154 रन बनाए और ZIM के आगे 155 रन का लक्ष्य रखा और जिसका पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे 18.2 ओवर में 122 रन बनाकर के ऑल आऊट हो गई।

Prashant Dixit
Published on: 19 Oct 2022 6:02 PM IST
T20 World Cup 2022 ZIM vs WI Highlights
X

T20 World Cup 2022 ZIM vs WI Highlights (Social Media)

T20 World Cup 2022 ZIM vs WI Highlights: आज टी20 विश्व कप में पहले राउंड के आठवें मैच में वेस्टइंडीज का सामना ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होबार्ट में हुआ। आपको बता दें, पहले मैच में स्कॉटलैंड की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज को 42 रन से हराया था। जिसके बाद दो बार की टी20 विश्व कप विजेता टीम को इस विश्व कप को इस विश्व कप के मुख्य मैच के लिए बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरूरी भी है।

वहीं दूसरी तरफ ज़िम्बाब्वे ने आयरलैंड को पहले मैच में हराया, जिसके बाद उसकी नज़रें लगातार दूसरी जीत के साथ सुपर 12 में पहुंचने पर थी। इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी कराने उतरी WI ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर के 154 रन बनाए और ZIM के आगे 155 रन का लक्ष्य रखा और जिसका पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे मात्र 18.2 ओवर में 122 रन बनाकर के ऑल आऊट हो गई। जिससे इस मैच को वेस्ट इंडीज ने 31 रन से जीत लिया है।

पहली पारी वेस्टइंडीज की टीम

आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर के 153 रन बनाए है। आज वेस्ट इंडीज के लिए यह मैच करो और मरो का है। टीम के लिए जॉनसन चार्लस ने सबसे ज्यादा 36 गेंद में 45 रन बनाए जबकि दूसरा सबसे ज्यादा रन रोवमन पॉवेल ने 21 गेंद में 28 रन बनाए। जबकि जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने 4 ओवर में 19 रन देकर के 3 विकेट झटके, तो वहीं ब्लेसिंग मुज़राबानी ने 4 ओवर में 38 रन खर्च करके 2 विकेट झटके है।

दूसरी पारी में ज़िम्बाब्वे की टीम

वेस्टइंडीज टीम से मिलें 155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे की टीम ने 18.2 ओवर में सभी विकेट खोकर के 122 रन ही बना सकी और मैच को 31 रन से हार गई है। ज़िम्बाब्वे की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन ल्यूक जोंग्वे ने 22 गेंद में 29 और दूसरे सबसे ज्यादा रन वेस्ली मैधेवेरे ने 19 गेंद में 27 रन बनाएं। जबकि वेस्टइंडीज टीम के लिए अल्ज़ारी जोसेफ ने 4 ओवर में 16 रन देकर के 4 विकेट झटकें तो वहीं जेसन होल्डर ने 3.2ओवर की गेंदबाज़ी में 12 रन देकर के 3 विकेट लिए है।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story