TRENDING TAGS :
Australia vs South Africa Final: महिला टी20 विश्व कप का आज फाइनल, जानें- मैच से जुड़ी हर बात
Australia vs South Africa Final: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज 26 फरवरी रविवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह खिताबी मुकाबला केपटाउन में शाम 6.30 बजे से खेला जाएंगा।
Australia vs South Africa Final: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज 26 फरवरी रविवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह खिताबी मुकाबला केपटाउन में शाम 6.30 बजे से खेला जाएंगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार और लगातार तीसरी बार यह टूर्नामेंट जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। तो वहीं मेजबान साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम (पुरुष-महिला) पहली बार किसी ICC वर्ल्ड कप (वनडे-टी20) के फाइनल में पहुंचने के कारण बेहद खास होने वाला है। आज की इस रिपोर्ट में बात करेंगे मैच के टीम, संभावित प्लेइंग-11, प्रसारण, ऑनलाइन टेलीकास्ट आदि की।
AUS और SA का मैच समय
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी20 विश्व कप का फाइनल मैच 26 फरवरी (रविवार) को खेला जाएगा। जो फाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन शहर के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा। महिला टी20 विश्व कप के फाइनल मैच में भारतीय समयानुसार टॉस शाम छह बजे और मैच 6:30 बजे से शुरू होगा। आपको बता दे, मेजबान साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम (पुरुष-महिला) पहली बार किसी ICC वर्ल्ड कप (वनडे-टी20) के फाइनल में पहुंचने के कारण बेहद खास होने वाला है।
AUS और SA की टीम
साउथ अफ्रीका की टीम: सुने लुस (कप्तान), एनेरी डर्कसेन, मारिजैन कैप, लारा गुडॉल, अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, शबनिम इस्माइल, ताज़मिन ब्रिट्स, मसाबाटा क्लास, लौरा वोल्वार्ड्ट, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेके बॉश और डेल्मी टकर।
ऑस्ट्रेलिया की टीम: मेग लेनिंग, एलिसा हीली, डार्की ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन स्कट, एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहैम।
AUS और SA की संभावित प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11: एलिसा हीली, बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एश्ले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिसे पेरी, ताहिला मैकग्रा, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11: लौरा वोल्डवॉर्ट, ताजमिन ब्रिट्स, मरिजाने कप, सुने लुस (कप्तान), क्लो ट्रायॉन, एनेके बॉश, नादिन डी क्लर्क, सिनालो जाफ्ता, शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुले म्लाबा।