×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

T20 World Cup 2024: वर्ल्ड कप को लेकर Rohit Sharma ने खिलाड़ियों को दिया ये खास संदेश

T20 World Cup 2024 Rohit Sharma: उन्होंने टीम के अन्य खिलाड़ियों को खास संदेश देते हुए कहा कि व्यक्तिगत रिकॉर्ड के बारे में इस बार नहीं सोचना है

Sachin Hari Legha
Published on: 15 May 2024 11:06 PM IST
T20 World Cup 2024 Rohit Sharma
X

T20 World Cup 2024 Rohit Sharma  (Photo. Social Media)

T20 World Cup 2024 Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने भविष्य के प्लान के बारे में खुलकर बात की और सुझाव दिया कि वह विश्व क्रिकेट पर इस बार प्रभाव डालना चाहते हैं और कुछ और वर्षों तक खेलेंगे। यह धाकड़ सलामी बल्लेबाज इस साल 37 साल के हो चुके हैं और जून में टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का फिर से नेतृत्व भी करेंगे। लेकिन, उससे पहले उन्होंने टीम के अन्य खिलाड़ियों को खास संदेश देते हुए कहा कि व्यक्तिगत रिकॉर्ड के बारे में इस बार नहीं सोचना है।

Rohit Sharma का टीम के खिलाड़ियों को खास संदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दुबई आई 103.8 यूट्यूब चैनल पर हाल ही में कहा, “क्रिकेट की उनकी यात्रा अद्भुत रही है, 17 साल हो गए हैं। मैं कुछ और साल भी खेलना चाहता हूं और विश्व क्रिकेट पर प्रभाव डालना चाहता हूं।” बता दें कि कुछ समय से ऐसी अटकलें हैं कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप रोहित का आखिरी कप हो सकता है क्योंकि वह खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं और अपने करियर को लंबा करने के लिए अन्य दो फॉर्मेट पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।

रोहित शर्मा ने कहा कि उनके जीवन में मंदी के दौर ने उन्हें सुधार करने और आगे बढ़ने में मदद की है। उन्होंने कहा, "मैंने अपने जीवन में उतार-चढ़ाव से बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव देखे हैं और आज मैं जो कुछ भी हूं, उसका मानवीय स्वरूप अतीत और उतार-चढ़ाव के कारण है।" टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज ने कहा कि एक कप्तान के रूप में उनका मुख्य उद्देश्य 11 खिलाड़ियों को सामूहिक प्रयास करने में मदद करना है और व्यक्तिगत उपलब्धियों के बारे में नहीं सोचना है।

गौरतलब है कि कप्तान रोहित शर्मा ने यह स्पष्ट करते हुए कहा, “जब मैंने भारत के कप्तान के रूप में पदभार संभाला, तो मैं बस यही चाहता था कि हर कोई एक दिशा में आगे बढ़े और इसी तरह टीम गेम खेला जाना चाहिए। यह व्यक्तिगत रिकॉर्ड्स और व्यक्तिगत आंकड़ों तथा लक्ष्यों के बारे में नहीं है, यह वह था जिसे हममें से 11 लोग टेबल पर ला सकते हैं और ट्रॉफी जीतें।”



\
Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story