TRENDING TAGS :
T20 World Cup 2024 के शेड्यूल में फिर हो सकता है बदलाव, चेन्नई सुपर किंग्स के CEO ने ICC से किया खास अपील
T20 World Cup 2024: इस साल T20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। ऐसे में सभी टीमें अभी से अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन और स्क्वॉड चुनने में लगी है।
T20 World Cup 2024: इस साल T20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। ऐसे में सभी टीमें अभी से अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन और स्क्वॉड चुनने में लगी है। वहीं इस टूर्नामेंट को लेकर एक खबर सामने आ रही है। T20 World Cup 2024 के शेड्यूल में फिर हो बदलाव हो सकता है। दरअसल 1 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है। इस टूर्नामेंट का संयुक्त रूप से अमेरिका और कैरेबियन आइलैंड में आयोजन होगा। जो यूएसके के तीन वेन्यू पर होंगे। अमेरिका में न्यू यॉर्क, फ्लोरिडा और डल्लास में मुकाबला होगा और वहीं सबसे ज्यादा आठ मुकाबले न्यूयॉर्क में होगा। इसके अलावा चार-चार मुकाबले फ्लोरिडा और डल्लास में खेले जाएंगे। बता दें इसमें सभी टीमें चार-चार मुकाबले खेलेंगी। टीम इंडिया के तीन मुकाबले न्यूयॉर्क में होंगे और एक मैच फ्लोरिडा में होगा।
T20 World Cup 2024 के शेड्यूल में होगा बदलाव
हालांकि, भारत का एक भी मुकाबला डल्लास में नहीं होगा। ऐसे में इसे लेकर अब सवाल उठ रहे हैं। यहां हाल ही में यूएस टी20 लीग (Major League Cricket) का पहला संस्करण का आयोजन हुआ था। वहीं इस लीग में डल्लास एक प्रमुख वेन्यू में से एक था। अब वर्ल्ड कप के भी चार मुकाबले इस ग्राउंड पर खेले जाएंगे, लेकिन टीम इंडिया का एक भी मैच इस मैदान पर नहीं खेला जाएगा। जिसे लेकर अब चेन्नई सुपर किंग्स के सीएईओ काशी विश्वनाथन ने भी आईसीसी को पत्र लिखा है।
दरअसल सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने इस वेन्यू को लेकर ICC ने खास अपील की है। उन्होंने आईसीसी को पत्र लिखकर कहा कि, भारत का एक मैच कम से कम डल्लास में रखा जाए। अगर आईसीस यूएस में क्रिकेट को प्रमोट करना चाहती है उन्हें डल्लास को कम से कम एक भारत का मैच जरूर देना चाहिए था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, अगर डल्लास को भारत का मैच कराने के लिए आगे चलकर वेन्यू के लिए अनुमति मिलता है तो फिर से वर्ल्ड कप का शेड्यूल बदल सकता है। आईसीसी ने डल्लास में इसलिए वेन्यू नहीं दिया क्योंकि इसके पीछे टाइम जोन डिफ्रेंस कारण रहा। साथ ही दूसरा कारण रहा है यहां के स्टेडियम की क्षमता। यहां की दर्शक क्षमता सिर्फ 7500 है।