×

T20 World Cup 2024: वर्ल्ड कप टीम से क्यों बाहर हैं सेल्फलेस Abhishek Sharma?

T20 World Cup 2024 Selfless Abhishek Sharma: अब यह सवाल भी उठाना लगा है कि आने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में अभिषेक शर्मा के लिए कोई स्टॉल खाली क्यों नहीं है?

Sachin Hari Legha
Published on: 19 May 2024 11:25 PM IST
T20 World Cup 2024 Selfless Abhishek Sharma
X

T20 World Cup 2024 Selfless Abhishek Sharma (Photo. SRH)

T20 World Cup 2024 Abhishek Sharma: आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने वाले युवा भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा इन दोनों खूब सुर्खियों में हैं। T20 क्रिकेट में उनका सेल्फलेस बैटिंग अंदाज तमाम क्रिकेट प्रेमियों को खूब भा भी रहा है। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर अब यह सवाल भी उठाना लगा है कि आने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में अभिषेक शर्मा के लिए कोई स्टॉल खाली क्यों नहीं है? हालांकि अब इस पर दिग्गज क्रिकेटर अंबाती रायडू की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है।

Abhishek Sharma को लेकर अंबाती रायडू की प्रतिक्रिया

आपको बताते चलें कि युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा इस पूरे सीजन में सेल्फलेस अंदाज में बल्लेबाजी किए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टूर्नामेंट में खेले 13 मैचों में उन्होंने 209.41 के स्ट्राइक रेट के साथ 467 बनाए हैं। शर्मा हर मैच में अपनी टीम के लिए एक आक्रामक शुरुआत देते हैं। जिसके बाद अन्य बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका मिल जाता है और दूसरी टीम के गेंदबाज अपनी लाइन और लेंथ सब भूल जाते हैं।

अभिषेक शर्मा ने इस सीजन में अब तक कुल 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। लेकिन यह तीनों अर्धशतक सुपरफास्ट रहे हैं, शर्मा की बात करें तो उन्होंने टूर्नामेंट के 17वें सीजन में अपने बल्ले से इन 13 मैचों के दौरान कुल 35 चौके और 41 छक्के भी जड़े हैं। उनका यही प्रदर्शन अंबाती रायडू को भी बहुत पसंद आया है और उन्होंने इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल करने को लेकर भी बात कही है।

अंबाती रायडू ने हाल ही में कहा, “मैंने कुछ दिन पहले ही हैदराबाद में उनसे बातचीत की थी और मैंने उनसे वही सवाल पूछा था। आप बड़े स्कोर बनाने के बारे में क्या सोचते हैं? उन्होंने कहा, मैं सिर्फ गेंद को हिट कर रहा हूं और बस कोशिश कर रहा हूं सकारात्मक रहें और हर गेंद पर चौका या छक्का लगाएं! यानी कि मुझे लगता है कि वह (अभिषेक) टीम के लिए बिल्कुल निस्वार्थ और सेल्फलेस हैं, जब आप इस तरह की फॉर्म में होते हैं तो यह बहुत आसान होता है कि आप इसे आगे बढ़ा लें।”

रायडू ने आगे कहा, “भारतीय सेटअप में ऐसे भी भारतीय खिलाड़ी होते हैं जिनकी मानसिकता टीम के लिए खेलने की होती है और अपने बारे में नहीं सोचने की होती है और यही है आगे बढ़ते हुए, मैं वर्ल्ड कप के बाद उसे भारतीय टीम में नहीं देख सकता। इसलिए बस आशा करता हूं, आशा करता हूं कि वह भारतीय टीम में भी उसी मानसिकता को जारी रखेगा, जब वह नीली जर्सी पहनेगा। ठीक है मैंने सोचा कि वह वैसे ही खेलता है, जैसे वह खेल रहा है।”

Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story