×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैचों का हुआ ऐलान, जानिए भारत का कब और किसके साथ होगा मैच

T20 World Cup 2024 Warm-Up Matches List Announcement: आईसीसी द्वारा T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 से पहले होने वाले वॉर्म-अप मैचों का ऐलान गुरुवार (16 मई 2024) को देर रात कर दिया गया

Sachin Hari Legha
Published on: 17 May 2024 1:01 AM IST
T20 World Cup 2024 Warm-Up Matches List
X

T20 World Cup 2024 Warm-Up Matches List (Photo. Social Media)

T20 World Cup 2024 Warm-Up Matches: आईसीसी द्वारा T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 से पहले होने वाले वॉर्म-अप मैचों का ऐलान गुरुवार (16 मई 2024) को देर रात कर दिया गया। वॉर्म-अप मैचों की शुरुआत 27 मई से होगी और इनका आखिरी मैच 1 जून को खेला जाएगा। बता दें कि 2 जून से टूर्नामेंट के आधिकारिक मुकाबले भी शुरू होंगे। इसी के साथ आईसीसी की ओर से अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर तमाम वॉर्म-अप मैचों की जानकारी भी साझा की गई।

आईसीसी ने साझा की वॉर्म-अप मैचों की जानकारी

आपको बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वॉर्म-अप मैचों की जानकारी को सजा करते हुए आईसीसी की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर यह बताया गया कि ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 के वॉर्म-अप मैच फिक्स्चर की घोषणा कर दी गई है। जो सोमवार, 27 मई से शनिवार, 1 जून तक संयुक्त राज्य अमेरिका तथा त्रिनिदाद और टोबैगो में निर्धारित है। इस दौरान 16 अभ्यास मैचों की मेजबानी करने वाले स्थानों में टेक्सास में ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, फ्लोरिडा में ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, क्वींस पार्क ओवल और त्रिनिदाद और टोबैगो में ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी शामिल हैं।

बताया यह भी जा रहा है कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाली कुल 20 टीमों में से केवल 17 टीमें ही अभ्यास मैचों में हिस्सा लेंगी। ये अभ्यास मैच प्रति पक्ष 20 ओवर के होंगे और इन्हें अंतर्राष्ट्रीय टी20 का दर्जा नहीं मिलेगा, जिससे टीमों को अपने 15-खिलाड़ियों वाले दल के सभी सदस्यों को मैदान में उतारने की अनुमति मिलेगी। अवगत करवाते चलें कि इस दौरान भारत अपना इकलौता अभ्यास मैच बांग्लादेश के खिलाफ 1 जून को खेलेगा।

T20 World Cup 2024 Warm-Up Matches List:-

1. कनाडा बनाम नेपाल, ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, ग्रैंड प्रेयरी, टेक्सास (सोमवार, 27 मई 2024)
2. ओमान बनाम पापुआ न्यू गिनी, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद एंड टोबैगो (सोमवार, 27 मई 2024)
3. नामीबिया बनाम युगांडा, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद एंड टोबैगो (सोमवार, 27 मई 2024)
4. श्रीलंका बनाम नीदरलैंड, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, ब्रोवार्ड काउंटी, फ्लोरिडा (मंगलवार, 28 मई 2024)
5. बांग्लादेश बनाम यूएसए, ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, ग्रैंड प्रेयरी, टेक्सास (मंगलवार, 28 मई 2024)
6. ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद एंड टोबैगो (मंगलवार, 28 मई 2024)
7. दक्षिण अफ़्रीका इंट्रा-स्क्वाड, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, ब्रोवार्ड काउंटी, फ़्लोरिडा (बुधवार, 29 मई 2024)
8. अफगानिस्तान बनाम ओमान, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद एंड टोबैगो (बुधवार, 29 मई 2024)
9. नेपाल बनाम यूएसए, ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, ग्रैंड प्रेयरी, टेक्सास (गुरुवार, 30 मई 2024)
10. स्कॉटलैंड बनाम युगांडा, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद एंड टोबैगो (गुरुवार, 30 मई 2024)
11. नीदरलैंड बनाम कनाडा, ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, ग्रैंड प्रेयरी, टेक्सास (गुरुवार, 30 मई 2024)
12. नामीबिया बनाम पापुआ न्यू गिनी, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद एंड टोबैगो (गुरुवार, 30 मई 2024)
13. वेस्ट इंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद एंड टोबैगो (गुरुवार, 30 मई 2024)
14. आयरलैंड बनाम श्रीलंका, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, ब्रोवार्ड काउंटी, फ्लोरिडा (शुक्रवार, 31 मई 2024)
15. स्कॉटलैंड बनाम अफगानिस्तान, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद एंड टोबैगो (शुक्रवार, 31 मई 2024)
16. बांग्लादेश बनाम भारत, स्थान टीबीसी यूएसए (शनिवार, 1 जून 2024)


\
Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story