×

T20 World Cup Bharat Ki Team: जानिए टी20 वर्ल्ड कप भारतीय टीम के बारे में, इन इंडियन प्लेयर्स को मिला मौका!

T20 World Cup Bharat Ki Team: आज (8 सितंबर) T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान होने वाला है। आधिकारिक जानकारी मिलते ही News Track सबसे आप तक यह खबर पहुंचाएगा।

Chitra Singh
Written By Chitra Singh
Published on: 8 Sep 2021 6:21 AM GMT (Updated on: 8 Sep 2021 7:20 AM GMT)
T20 World Cup Bhartiya Team
X

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

T20 World Cup Bharat Ki Team: क्रिकेट दीवानों के लिए एक खुशखबरी है। आज (8 सितंबर) T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम (T20 World Cup Bhartiya Team) का एलान होने वाला है। हालांकि इंडियन प्लेयर्स की लिस्ट (Indian Player List 2021) तैयार हो चुकी है, बस उसे आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किया गया है। भारतीय टीम का चयन चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति के द्वारा होगा, जिसमें बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी शामिल होंगे। यह मीटिंग मुंबई में वर्चुअली होगी।

मिली जानकारी के अनुसार, 10 सितंबर तक टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले सभी टीमोंअपना-अपना स्क्वॉड (T20 World Cup squad) का एलान करना है। इसीलिए भारतीय टीम का एलान बीसीसीआई (BCCI) के द्वारा गठित की गई 15 सदस्यों की टीम करेगी। खबर है कि टीम इंडिया में 5 खिलाड़ियों को रिजर्व में रखा गया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने साफ कर दिया है कि वे सिर्फ 15 खिलाड़ियों का ही खर्च देगी, बाकी खिलाड़ियों का खर्च उनके क्रिकेट बोर्ड देंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2021 कब शुरू होगा

टी20 वर्ल्ड कप मैच 17 अक्टूबर 2021 से शुरू होगा। वहीं इस मैच का फाइनल मैच 14 नंवबर 2021 को खेला जाएगा। वही इस मैच में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान (Bharat vs Pakistan) से होगा।

टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन पहले भारत में किया जा रहा था, लेकिन कोरोना के कारण यह आयोजन यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है। अब यह पूरा मैच यूएई और ओमान (UAE and Oman) में खेला जाएगा।

T20 वर्ल्ड कप में संभावित भारतीय खिलाड़ियों के नाम

  1. विराट कोहली(कप्तान)
  2. रोहित शर्मा(उपकप्तान)
  3. केएल राहुल
  4. ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  5. सूर्यकुमार यादव
  6. रवींद्र जडेजा
  7. शार्दुल ठाकुर
  8. मोहम्मद शमी
  9. जसप्रीत बुमराह
  10. मोहम्मद सिराज
  11. युजवेंद्र चहल
  12. श्रेयस अय्यर
  13. इशान किशन (विकेटकीपर)
  14. भुवनेश्वर कुमार
  15. शिखर धवन

रिजर्व में होंगे ये 5 खिलाड़ी

  1. पृथ्वी शॉ
  2. दीपक चाहर
  3. वाशिंगटन सुंदर,
  4. वरुण चक्रवर्ती
  5. प्रसिद्ध कृष्णा
Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story