TRENDING TAGS :
T20 World Cup: बाबर आजम को यूएई में जीत का भरोसा
T20 World Cup: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को भरोसा है कि यूएई की पिच उनका साथ देगी।
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान (T20 World Cup 2021 Pakistan) को जीत का भरोसा सिर्फ इस बता से है कि यूएई में उसने हमेशा बढ़िया प्रदर्शन किया है। ये बात सही भी है क्योंकि पाकिस्तान ने अपने बीते दस टी20 इंटरनेशनल मैच (Pakistan T20 International Match) यूएई में ही जीते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का ओपनिंग मैच 24 अक्टूबर को सुपर 12 के राउंड में भारत (Pakistan vs India) के साथ होगा। एक लम्बे समय के बाद भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होने जा रहा है और दुनिया की निगाहें इस पर लगी हैं। पाकिस्तान ने कभी भी भारत के खिलाफ (Ind vs Pak) वर्ल्ड कप मैच जीत नहीं सका है लेकिन इस बार पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को भरोसा है कि यूएई की पिच उनका साथ देगी। बाबर आजम का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाडियों ने यूएई में काफी क्रिकेट खेला है और यहां की पिच से सभी खिलाड़ी बहुत अच्छी तरह वाकिफ हैं। दरअसल, 2009 में लाहौर में श्रीलंका की टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान का इंटरनेशनल क्रिकेट यूएई में शिफ्ट हो गया है।
बाबर आजम का जबरदस्त करियर (Babar Azam Cricket Career Records)
कप्तान बाबर आजम वर्तमान में पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में बाबर ने बल्लेबाजी में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं। बाबर ने वनडे करियर की 81 पारियों में लगभग 57 की औसत (babar azam one day average) से 3,985 रन बनाए हैं। उन्होंने 125 नाबाद के सर्वोच्च स्कोर के साथ 14 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं।
61 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में बाबर ने 46.89 की उम्दा औसत से 2,204 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 20 अर्धशतक भी लगाए हैं। टी-20 क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 122 रन रहा है।
बाबर ने 35 टेस्ट में बाबर (Babar Azam test career) ने 42.94 की औसत से 2,362 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 18 अर्धशतक भी लगा लिए हैं। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 143 रहा है।
बाबर वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए 15वें (babar azam one day ranking) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विशेष रूप से, वह 50 से अधिक औसत (न्यूनतम 2,000 से अधिक रन) के साथ एकमात्र पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। वह पाकिस्तान की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। बाबर ने 68 पारियों में 3000 रनों का आंकड़ा पार किया था। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बने थे।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बाबर (Babar Azam ODI ranking 2021) ने सबसे तेज 2,000 रन (52 पारियों) बनाए हैं। उन्होंने पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ विराट कोहली (56 पारी) का रिकॉर्ड तोड़कर यह उपलब्धि हासिल की थी। इसके अलावा वह 1,000 रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बाबर, पाकिस्तान के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह 2,000 से अधिक रन के साथ केवल तीसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं।
इसी महीने नेशनल टी-20 कप में सेंट्रल पंजाब के लिए खेलते हुए बाबर ने 59 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को साउथर्न पंजाब के खिलाफ सात विकेट से जीत दिलाई। इस दौरान बाबर ने 187वीं पारी में अपने 7,000 टी-20 रन पूरे किए। बाबर ने क्रिस गेल (192 पारी) के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे तेज 7,000 रन अपने नाम किए हैं। विराट कोहली (212 पारी) लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।
उपलब्धि (Achievement)
बाबर ने 2020 में खेले तीन वनडे मैचों में 110 की शानदार औसत से 221 रन (babar azam one day total run) बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 67.6 की औसत के साथ 338 और आठ टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 55.2 की औसत के साथ 276 रन बनाए थे। 2020 में तीनो फॉर्मेट में 50 से अधिक की औसत रखने वाले बाबर इकलौते बल्लेबाज रहे थे।