×

WI vs SA: टी20 वर्ल्ड कप की रनरअप दक्षिण अफ्रीका को वेस्टइंडीज ने बुरी तरह से हराया, जानें कैसे पूरन की आंधी में उड़े प्रोटियाज

WI vs SA: वेस्टइंडीज ने पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 13 गेंद बाकी रहते 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनायी।

Kalpesh Kalal
Published on: 24 Aug 2024 11:44 AM IST
Nicolus Pooran
X

WI vs SA (Source_Social Media)

WI vs SA: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच को हारने के बाद पहली बार मैदान में उतरी दक्षिण अफ्रीका को पहले ही मैच में निराश होना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका की टीम को वेस्टइंडीज से खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले ही मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में कैरेबियाई टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 13 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट से मात दी और इसके साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 मैच में 7 विकेट से हराया

दक्षिण अफ्रीकी का टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां दोनों ही टीमों के बीच शुक्रवार से 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हुआ। टारौबा में खेले गए इस पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया, लेकिन वेस्टइंडीज ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए इस स्कोर को 17.5 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल करते हुए 7 विकेट की शानदार जीत हासिल की। जिसमें निकोलस पूरन जीत के हीरो साबित हुए।

दक्षिण अफ्रीका ने खड़ा किया 174 रन का स्कोर, स्टब्स ने खेली 76 रन की पारी

वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए 3 मैचों की टी20 सीरीज के इस पहले मैच में कैरेबियाई कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब रही और 42 रन के स्कोर तक ही आधी टीम पैवेलियन लौट गई। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और पैट्रिक क्रूगर के बीच बढ़िया साझेदारी हुई। दोनों ने छठे विकेट के लिए 71 रन जोड़े। क्रुगर 32 गेंद में 44 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन इसके बाद स्टब्स ने आखिरी कुछ ओवर्स में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के स्कोर को 20 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन तक पहुंचा दिया। ट्रिस्टन स्टब्स ने 42 गेंद में 8 चौके और 3 छक्कों से 76 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए मैथ्यू फॉर्ड ने 3 विकेट झटके।

वेस्टइंडीज ने पूरन की तूफानी पारी की मदद से 13 गेंद रहते हासिल किया लक्ष्य

मेजबान वेस्टइंडीज की टीम 175 रन के लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी। विंडीज की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज एलिक अथानांजे और शाई होप ने जबरदस्त शुरुआत देते हुए 8वें ओवर तक ही 84 रन बना डाले। अथानांजे ने 30 गेंद में 40 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन तो आते ही प्रोटियाज गेंदबाजों पर टूट पड़े। उन्होंने अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 26 गेंद में 7 छक्कों और 2 चौको की मदद से नाबाद 65 रन की पारी खेली, तो वहीं शाई होप ने 36 गेंद में 2 चौके और 3 छक्कों से 51 रन बनाए। जिसकी मदद से वेस्टइंडीज ने 17.5 ओवर में ही लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।



Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story