TRENDING TAGS :
IND vs AFG 2nd T20I Highlights: भारत ने मैच के साथ सीरीज पर जमाया अधिकार, शिवम दुबे के जलवे बरकरार
IND vs AFG 2nd T20I Highlight: 3 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज 14 जनवरी को खेला गया। रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली भी टी20 सीरीज के लिए टीम में वापसी कर 29 रनों की पारी खेली। भारत ने दूसरा मैच भी 6 विकेट से जीत लिया है।
IND vs AFG 2nd T20I Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम में दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी के साथ टी20 क्रिकेट खेलने आ रहे है। यह टी20 सीरीज बेहद अहम है। वर्ल्ड कप 2024 से पहले सबसे छोटे फॉर्मेट की आख़िरी सीरीज खेली जा रही है। जिसमें भारत का सामना अफगानिस्तान से होगा। यह मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा। 3 मैचों की सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से हुई है। जिसके बाद आज दूसरा मैच खेला जा रहा है।
अफगानिस्तान के लिए, इब्राहिम जादरान, नवीन उल हक़, अजमतुल्लाह उमरजाई, जैसे बड़े खिलाड़ी मौजूद है। हालांकि, स्टार स्पिनर राशिद खान की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व की जिम्मेदारी जादरन के कंधे है। अफगानिस्तान ने वनडे विश्व कप में पहले ही दिखा दिया है कि उनकी टीम को कमजोर नहीं समझा जा सकता। अफगान की पलटन ने पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड और नीदरलैंड्स को हराया था।
भारत ने 6 विकेट से जीता मैच
अफ़ग़ानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पहले पारी के मैच में आखिरी ओवर बजट ही रोमांचक रहा। आखिरी ओवर में अफगानिस्तान ने 4 विकेट खो दिए और टीम 172 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए, जबकि स्पिनर अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लेकर टीम इंडिया को कुछ महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। भारत ने 26 गेंदे शेष रहते केवल 94 गेंदों में 173 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया है। इस लक्ष्य को बनाने में भारत ने 4 विकेट गवाएं। जिससे 6 विकेट से भारत ने जीत दर्ज कर ली है।
Live Updates
- 14 Jan 2024 2:12 PM IST
दोनों देशों की क्रिकेट टीम (Team Squad)
भारतीय टीम(Team India): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।
अफगानिस्तान की टीम(Afghanistan Cricket Team): इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, क़ैस अहमद, गुलबदीन नायब।