TRENDING TAGS :
IND vs AFG 3rd T20I Highlights: भारत ने दूसरे सुपर ओवर में दर्ज की जीत, सीरीज पर 3-0 से जमाया कब्जा
IND vs AFG 3rd T20I Highlights: 3 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज 17 जनवरी को खेला गया। रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली भी टी20 सीरीज के लिए टीम में वापस आए, साथ ही वर्ल्ड कप से पहले टी 20 सीरीज पर जीत हासिल करने में सफल रहे।
IND vs AFG 3rd T20I Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम में दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी के साथ टी20 सीरीज में भारत अजेय जीत दर्ज करने के राह पर थी। यह टी20 सीरीज बहुत ही अहम था। वर्ल्ड कप 2024 से पहले सबसे छोटे फॉर्मेट की आख़िरी सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा था। इस सीरीज में भारत ने अफगानिस्तान का सामना मजबूती के साथ किया है। आखिरी मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। 3 मैचों की सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से हुई थी।
यहां देखें प्लेइंग 11(Playing 11)
अफगानिस्तान प्लेइंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ (मुजीब उर रहमान की जगह), क़ैस अहमद (नूर अहमद की जगह), मोहम्मद सलीम (नवीन-उल-हक के लिए), फरीद अहमद (फज़लहक फारूकी के लिए)।
भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर) (जितेश शर्मा की जगह), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव (अक्षर पटेल की जगह), अवेश खान (अर्शदीप सिंह के स्थान पर), मुकेश कुमार।
भारत और अफ़गानिस्तान के बीच तीसरा टी20 मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा। जिसमे भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। और 213 रनों का लक्ष्य अफगान टीम को दिया। लेकिन अफगान टीम भी 212 स्कोर ही बना पाई। जिससे मैच टाई हो गया। फिर सुपर ओवर खेला गया। पहला सुपर ओवर भी 16 के स्कोर के साथ टाई रहा। फिर दूसरा सुपर ओवर खेला गया। जिसमे भारत सिर्फ 4 गेंद खेलकर 12 रन का लक्ष्य दे पाया। जिसके चेज करने के दौरान भारतीय टीम ने अफ़गानिस्तान का दो विकेट ले लिया। इस विकेट के साथ भारत ने सीरीज भी पूरी तरह से छीन लिया। अफगान टीम को 3-0 से हराकर भारत ने सीरीज में जीत दर्ज की।
प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड शिवम दुबे के नाम रहा। वही आजके तीसरे मैच में प्लेयर ऑफ था मैच का खिताब कैप्टन रोहित शर्मा के नाम रहा। भारतीय कप्तान की वापसी टीम के लिए फायदेमंद रही। टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत ने अपने आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज मै जीत दर्ज कर वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद को और भी बढ़ा दिया है।
Live Updates
- 17 Jan 2024 10:46 PM IST
IND vs AFG T20I Series Live Update: सुपर ओवर का मुकाबला
गुलबदीन पहली गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हो गए। सुपर ओवर मुकेश कुमार डालने आए है। गुरबाज और नबी क्रीज पर है। तीन गेंद पर 6 रन मिल चुके है। नबी ने एक और छक्का लगाया। कुल 16 रन इस सुपर ओवर में अफगानिस्तान को मिले।
- 17 Jan 2024 10:38 PM IST
IND vs AFG T20I Series Live Update: भारत - अफगान मैट टाई
आखिरी ओवर के पांचवीं गेंद पर 2 रन मिले। ओवर के आखिरी गेंद पर भी 2 रन मिले। 212 रन पर अफगानिस्तान पहुंच चुकी है। जिससे मैच टाई हो गया। अब सुपर ओवर की मांग रखी गई है।
- 17 Jan 2024 10:35 PM IST
IND vs AFG T20I Series Live Update: 5 रन का फासला
गुलबदीन ने 21 गेंदो में पूरा किया अपना अर्धशतक, 2 गेंद पर 5 रन की आवश्यकता है। मैच बहुत ही मजेदार मोड़ पर है।
- 17 Jan 2024 10:33 PM IST
IND vs AFG T20I Series Live Update: अफगान 200 के पार
ओवर की तीसरी गेंद डॉट रही। एक और वाइड गेंद से रन मिला। अब 13 रन अफगान टीम को चाहिए। 200 रनों के आंकड़े को टीम ने पार कर लिया है।
- 17 Jan 2024 10:28 PM IST
IND vs AFG T20I Series Live Update: जीत से 14 रन दूर अफगानिस्तान
20 वें ओवर के लिए मुकेश कुमार क्रीज पर आए, पहली गेंद वाइड गई। जिससे एक और गेंद मिला। ओवर के दूसरी गेंद पर गुलबदीन ने चौका जड़ा। जीत के लिए अब 14 रनों की जरुरत है।
- 17 Jan 2024 10:22 PM IST
IND vs AFG T20I Series Live Update: भारत को छठवीं सफलता
19 वें ओवर के लिए आवेश खान क्रीज पर आए, ओवर की शुरुआत चौके के साथ हुई। ओवर के दूसरी गेंद पर नजीबुल्लाह को चलता किया। कुल 5 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। यह कैच विराट कोहली द्वारा किया गया। जो लॉंग ऑफ स दौड़कर गए। शर्फउद्दीन क्रीज पर आए, आते ही चौका जड़ दिया। इस ओवर में 17 रन मिले। अफगान टीम 194 के स्कोर पर है।
- 17 Jan 2024 10:13 PM IST
IND vs AFG T20I Series Live Update: भारत को पांचवीं सफलता
करीन जनत क्रीज पर आए, 17 वें ओवर से 4 रन की बढ़त मिली। अफगानिस्तान 166 के स्कोर पर है। 18 वें ओवर के लिए मुकेश कुमार क्रीज पर आए, ओवर के पहली गेंद पर करीम जनत को आउट कर दिया। केवल 2 रन बनाकर करीम आउट हो गए। नजबुल्लाह जादरान क्रीज पर आए, इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली।अफगानिस्तान 177 के स्कोर पर है।
- 17 Jan 2024 10:13 PM IST
IND vs AFG T20I Series Live Update:वाशिंगटन के हैट्रिक से भारत को चौथी सफलता
16 वें ओवर के लिए रवि बिश्नोई क्रीज पर आए, लगातार चौके छक्के लगे। जिससे 17 रनों की बढ़त मिली। तीन विकेट के नुकसान पर भारत 162 के स्कोर पर है। 17 वें ओवर के लिए वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर आए, ओवर के तीसरी गेंद पर वाशिंगटन को तीसरी सफलता मिली। मोहम्मद नबी 16 गेंदो पर 34 रनों की पारी खेलकर वापस लौट गए।
- 17 Jan 2024 10:07 PM IST
IND vs AFG T20I Series Live Update: अफगानिस्तान के बल्लेबाजों का बेहतरीन फॉर्म
15 वें ओवर के लिए कुलदीप यादव क्रीज पर आए, ओवर की शुरुआत मोहम्मद नबी के छक्के के साथ हुई। दूसरी गेंद पर भी छक्का जड़ा। इस छक्के के साथ 100 छक्कों का रिकॉर्ड पूरा किया। ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने है। इस ओवर में 17 रन की बढ़त मिली। अफगानिस्तान 145 के स्कोर पर है।
- 17 Jan 2024 9:58 PM IST
IND vs AFG T20I Series Live Update: आवेश का ओवर भारतीय टीम के लिए पड़ा महंगा
14 वें ओवर के लिए आवेश खान क्रीज पर आए, गुलबदीन ने इस ओवर में शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया है। लगातार ता बड़े शॉट लगाए। जिससे कुल 20 रनों की बढ़त इस ओवर में हुई।