×

टेबल टेनिस में भी भारत को झटका, सौम्यजीत पहले दौर में बाहर

By
Published on: 7 Aug 2016 3:42 AM IST
टेबल टेनिस में भी भारत को झटका, सौम्यजीत पहले दौर में बाहर
X

रियो डी जेनेरोः रियो ओलंपिक के पहले दिन भारत को एक के बाद एक झटका लगता रहा। देर रात टेबिल टेनिस की स्पर्धा में सौम्यजीत घोष भी अपना मैच हारकर बाहर हो गए।

थाईलैंड के तनविरयावेचाकुल पदासक ने सौम्यजीत को कड़े मुकाबले के बाद हराने में कामयाबी हासिल कर ली। पहले राउंड के इस मैच में सौम्यजीत ने जबरदस्त संघर्ष किया, लेकिन पदासक के सामने वह टिक नहीं सके।

थाईलैंड के खिलाड़ी ने सौम्यजीत के खिलाफ अपना मैच पांच सेटों में 8-11, 6-11, 14-12, 6-11 और 11-13 से जीता।



Next Story