×

टाइगर श्रॉफ समेत खेल विभूतियों को मिलेगा पुरस्‍कार, ताइक्‍वांडो फेडरेशन का प्रोग्राम

राजधानी में रविवार को बालीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ को एक सम्‍मान मिलने जा रहा हैं। वह यहां खेल जगत की विभूतियों के साथ सम्‍मानित होंगे। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्

Anoop Ojha
Published on: 21 Oct 2017 7:06 PM IST
टाइगर श्रॉफ समेत खेल विभूतियों को मिलेगा पुरस्‍कार, ताइक्‍वांडो फेडरेशन का  प्रोग्राम
X

लखनऊ: राजधानी में रविवार को बालीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ को एक सम्‍मान मिलने जा रहा हैं। वह यहां खेल जगत की विभूतियों के साथ सम्‍मानित होंगे। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा (इंटरनेशनल प्लेयर, पॉयनियर), आगरा के महंत योगेश पुरी (नेशनल मेडलिस्ट, प्रमोटर्स), किरन उपाध्याय (इंटरनेशनल मेडलिस्ट, प्रमोटर्स), खेमचंद्र (स्पीकर, मणिपुर विधानसभा, इंटरनेशनल प्लेयर्स, पॉयनियर), हरीश गिडवानी (कमिष्नर, इन्कम टैक्स), सैयद रफत (इंटरनेशनल प्लेयर्स, सफल व्यवसायी), मो.नदीम (इंटरनेशनल मेडलिस्ट, प्रमोटर्स), सुधीर हलवासिया (शिक्षाविद, व्यवसायी, प्रमोटर्स), महेंद्र मोहन जायसवाल (फिल्म अभिनेता टाइगर श्राफ के कोच, प्रमोटर्स) दीपक गिडवानी (सीनियर पत्रकार, प्रमोटर्स) मौजूद रहेंगे।

65 खिलाडि़यों को मिलेगा ताइकवांडो हाल ऑफ फेम इंडिया 2017 सम्‍मान

टाइगर श्रॉफ राजधानी के रेनेसां होटल में रविवार को ताइक्वांडो के 65 दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों व ताइक्वांडो विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया (भारतीय ताइक्वांडों संघ) की 41वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘ताइक्वांडो हाल ऑफ फेम इण्डिया-2017’ सम्मान से खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उदघाटन खेल और युवा कल्‍याण मंत्री चेतन चौहान करेंगे।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री, सांसद एवं ताइक्वांडो संघ के अघ्यक्ष श्री कलराज मिश्रा पूर्व केन्द्रीय मंत्री, सांसद एवं ताइक्वांडो संघ के अघ्यक्ष श्री कलराज मिश्रा

ये रहेंगे उपस्थित

इस कार्यक्रम मेंकार्यक्रम की अघ्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी (माननीय कैबिनेट मंत्री यूपी सरकार), श्री बृजेश पाठक (माननीय कैबिनेट मंत्री यूपी सरकार), श्री आशुतोष टंडन (माननीय कैबिनेट मंत्री यूपी सरकार), श्री स्वतंत्र देव सिंह (माननीय कैबिनेट मंत्री यूपी सरकार), श्री लल्लू सिंह (माननीय कैबिनेट मंत्री यूपी सरकार) और यूपी ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री विराज सागर दास सहित, केंद्रीय व राज्य स्तर के खेल अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

ताइक्‍वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की वर्षगांठ पर हो रहा सम्‍मान

ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया अपनी प्रथम वर्षगांठ के मौक़े पर 1975 से 1985 के बीच अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं उसके उपरांत फिल्मी जगत, व्यापार, व्यावसायिक, राजनीतिक, चिकित्सक व प्रशासनिक क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले ताइक्वांडो खिलाड़ियों को भारतीय ताइक्वांडो संघ द्वारा यह सम्मान दिया जाएगा।

जिम्मी आर जगत्यानी (फादर ऑफ ताइक्वांडो ऑफ इंडिया) जिम्मी आर जगत्यानी (फादर ऑफ ताइक्वांडो ऑफ इंडिया)

देश के खेलों के इतिहास में पहली बार कोई खेल संघ हाल ऑफ फेम की स्थापना कर रहा है। अभी तक जिम्मी आर जगत्यानी (फादर ऑफ ताइक्वांडो ऑफ इंडिया) ही वर्ल्ड ताइक्वांडो हाल ऑफ फेम में भारत से जगह बनाने वाले एकमात्र प्लेयर्स है।



Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story