TRENDING TAGS :
Team India: विश्व क्रिकेट में भारतीयों का दबदबा बरकरार, सचिन, कोहली के बाद शतकों के मामले में पहले नंबर पर पहुंचे रोहित शर्मा!
Rohit Sharma Team India: विश्व क्रिकेट जगत में इस समय भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार है आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया जहां टॉप स्थान पर मौजूद हैं
Rohit Sharma Team India: विश्व क्रिकेट जगत में इस समय भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार है। आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) जहां टॉप स्थान पर मौजूद हैं, इसके साथ ही खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी उच्च स्तर पर भारत के खिलाड़ी अपना नाम लिखा कर खड़े हैं। वहीं शतकों की सूची की बात करें तो उसमें भी टीम इंडिया के खिलाड़ी ही हर फॉर्मेट में शीर्ष स्थान पर मौजूद हैं। जिसमें सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी नाम शामिल हो गया है।
शतकों के मामले में भारत अव्वल
आपको बताते चलें कि अफगानिस्तान के खिलाफ कल हुए मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार शतकीय पारी खेली। उनकी नाबाद 121 रनों की पारी के बदौलत ही टीम इंडिया (Team India) इस मैच में 212 का टारगेट खड़ा कर सकी। इसके बाद भारत ने मुकाबले में जीत भी दर्ज की। हालांकि यह मैच थ्रिल से भरा हुआ था, लेकिन रोहित शर्मा के शतक ने भारत की तरफ मैच को झुका दिया।
इसी शतक के साथ उन्होंने T20 फॉर्मेट में अपना 5वां शतक पूरा किया और वह दुनिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। जी हां T20 फॉर्मेट में उनसे ज्यादा किसी भी अन्य विदेशी क्रिकेटर के शतक नहीं है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल के 4-4 शतक इस फॉर्मेट में दर्ज हैं।
गौरतलब है कि T20 फॉर्मेट में जहां रोहित शर्मा 5 शतक के साथ सबसे अव्वल स्थान पर हैं। वहीं वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली ने हाल ही में वर्ल्ड कप में 50 शतक लगाकर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर के नाम 49 शतक का रिकॉर्ड था। वनडे तथा T20 के बाद टेस्ट फॉर्मेट की बात करें तो इसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 51 इंटरनेशनल शतकों के साथ पहले स्थान पर हैं। उनके आसपास भी इस फॉर्मेट में कोई भी खिलाड़ी नहीं दिखाई देता है।