×

Team India New Captain: जानिए कौन होगा टीम इंडिया का नया कप्तान ?

Team India New Captain: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला गया। इस सीरीज को आस्ट्रेलिया टीम ने जीता।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 7 Jan 2025 9:00 AM IST (Updated on: 7 Jan 2025 9:00 AM IST)
Team India New Captain (Credit: Social Media)
X

Team India New Captain (Credit: Social Media)

Team India New Captain: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला गया। इस सीरीज को आस्ट्रेलिया टीम ने जीता। वहीं भारतीय टीम को मिलो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद से ही कई सवाल खड़े हो गए हैं। भारतीय टीम के अगले कप्तान से लेकर भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन तक पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा को कप्तानी पद से हटाने की मांग ही तेज हो गई है। रोहित शर्मा की जगह चार खिलाड़ियों का नाम सामने आ रहा है जो भारतीय टीम के अगले कप्तान के तौर पर बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। तो कौन कौन से हैं वे खिलाड़ी आइए जानते हैं विस्तार से:

Rohit Sharma की जगह Hardik Pandya होंगे भारतीय टीम के कप्तान (Hardik Pandya New Captain Of Team India):

हार्दिक पांड्या के सबसे ज्यादा उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम के अगले कप्तान बनाने के लिए। हार्दिक पांड्या IPL में भी रोहित शर्मा की जगह कप्तानी की भूमिका निभा चुके हैं। साथ ही हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए कई बार कप्तानी भूमिका निभाएं हैं। ऐसे में ज्यादा उम्मीद है कि रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के अगले कप्तान होंगे।


Jasprit Bumrah

भारतीय टीम के अगले कप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है। जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम का अगला कप्तान बनाया जा सकता है लेकिन भारतीय मैनेजमेंट वर्कलोड के तहत जस्सी को ये जिम्मेदारी देने से बचेगी। बुमराह फिटनेस के कारण ही सिडनी टेस्ट पूरा नहीं खेल पाए थें।

KL Rahul और Rishabh Pant का नाम भी शामिल

भारतीय टीम के कप्तान बनने की लिस्ट में केएल राहुल और ऋषभ पंत भी शामिल हैं। दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है लेकिन मेलबर्न टेस्ट के बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स का कहना है कि पंत को अपने खेल में और गंभीरता लाने की जरूरत है। केएल राहुल के भी कप्तान बनने पर अभी संशय बना हुआ है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story