×

Team India New Captain: रोहित शर्मा के बाद इस खिलाड़ी का टीम इंडिया का कप्तान बनना तय

Team India New Captain: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम के नए कप्तान को लेकर चर्चा तेज है।

Anupma Raj
Published on: 9 March 2025 9:42 AM IST (Updated on: 9 March 2025 9:47 AM IST)
Team India New Captain: रोहित शर्मा के बाद इस खिलाड़ी का टीम इंडिया का कप्तान बनना तय
X

Team India (Credit: Social Media)

Team India New Captain: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के नए कप्तान को लेकर चर्चा तेज है। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर ऐसी चर्चाएं तेज हैं कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कप्तानी छोड़ सकते हैं।

तो ऐसे में भारतीय टीम अपने नए कप्तान की तलाश में है। जिसके लिए भारतीय टीम के पास नए कप्तान के लिए कई नाम मौजूद है। तो ऐसे में आइए जानते हैं भारतीय क्रिकेट टीम का नया और अगला कप्तान कौन होगा?

ये खिलाड़ी होगा भारतीय टीम का नया कप्तान?

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए चैंपियंस ट्रॉफी काफी महत्वपूर्ण है। रोहित शर्मा हर हाल में चैंपियंस ट्रॉफी को जीतकर भारत को लंबे समय बाद ICC ट्रॉफी दिलाने में मदद करेंगे। तो वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर भी चर्चा तेज है।

दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि, रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कप्तानी छोड़ देंगे। हालांकि अभी तक इसपर रोहित शर्मा का बयान नहीं आया है लेकिन लीक रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद इसका फैसला लेगा।


अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीतता है तो रोहित शर्मा का कप्तानी पद पर बने रहना संभव है लेकिन अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी हार जाता है तो रोहित शर्मा के काटनी को लेकर कई सवाल खड़े हो सकते हैं और टीम इंडिया का कप्तान बनना रोहित शर्मा के लिए मुश्किल हो सकता है।

ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, रोहित शर्मा के बाद अगर कोई टीम इंडिया का कप्तान बनेगा तो वो शुभमन गिल हो सकते हैं क्योंकि कप्तान बनने की रेस में शुभमन गिल सबसे आगे चल रहे हैं। बता दें कि, शुभमन गिल फिलहाल टीम इंडिया के उपकप्तान भी हैं। शुभमन गिल टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी कर चुके हैं। टीम इंडिया ने शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे को 4-1 से हराया था।

अब शुभमन गिल को वनडे में भी कप्तानी का मौका मिल सकता है। शुभमन गिल अभी 25 साल के ही हैं और उनके पास काफी वक्त है। इस रेस में हार्दिक पांड्या का भी नाम शामिल है। हार्दिक पांड्या के पास कप्तानी का अनुभव है

और कप्तानी के मामले में भी हार्दिक के पास अच्छा रिकॉर्ड रहा है। इसलिए भारतीय टीम का अगला कप्तान हार्दिक पांड्या भी हो सकते हैं। तो ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि, भारत का अगला और नया कप्तान कौन बनता है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story