×

Team India: रोहित सेना का विजय रथ जारी, नीदरलैंड को 160 रनों से हराकर वर्ल्ड कप में दर्ज की 9वीं जीत

World Cup 2023 Team India: टीम इंडिया ने आज, 12 नवंबर 2023 रविवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के 45वें मैच में 160 रनों से बेहतरीन जीत दर्ज की

Sachin Hari Legha
Published on: 13 Nov 2023 1:34 AM IST
Team India
X

Team India (photo. Social Media)

World Cup 2023 Team India: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की लीग मैचों का अंत भी भारतीय टीम ने जीत के साथ किया है। टीम इंडिया (Team India) ने आज, 12 नवंबर 2023 रविवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के 45वें मैच में 160 रनों से बेहतरीन जीत दर्ज की। यह मैच इस वर्ल्ड कप के लिहाज से आखिरी लीग मैच था। अब 15 नवंबर से सेमीफाइनल्स के मैच भी शुरू होने वाले हैं। भारतीय टीम के लिए यह जीत सेमीफाइनल में आत्मविश्वास खातिर काफी अहम किरदार निभाने वाली है।

टीम इंडिया (Team India) की ओर से इस मैच में सभी खिलाड़ियों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और फैंस ने भी इस मैच को बहुत ज्यादा एंजॉय किया। बता दें कि यह मुकाबला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। चिन्नास्वामी की पिच ज्यादातर बल्लेबाजों को समर्थन करती है, ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर कोई गलती ना करते हुए पहले बैटिंग करने का ही फैसला लिया।

400 रनों के पार पहुंची टीम इंडिया

आपको बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन साझेदारी कर टीम के स्कोर को 400 रनों के पार पहुंचा दिया। वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार भारतीय टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचा, इसमें रोहित शर्मा के 61 रन, शुभमन गिल के 51 रन और विराट कोहली के 51 रन भी शामिल रहे।

इन सब बल्लेबाजों के अलावा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने भी शानदार दोहरा शतकीय साझेदारी की। उस साझेदारी के बदौलत भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई। दोनों खिलाड़ियों ने पारी में शानदार शतक लगाए। श्रेयस अय्यर ने टीम के लिए जहां नाबाद 128 रन की पारी खेली, तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल ने भी शानदार 102 रन बनाए।

गेंदबाजों ने दिखाया कमाल

भारतीय टीम के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी अपनी लय में बॉलिंग की। टीम की ओर से पहली बार ऐसा देखने को मिला, जब कुल 9 खिलाड़ियों ने बॉलिंग में अपना हाथ आजमाया। इसमें कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल रहे। वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा को 1-1 सफलता भी मिली। लेकिन, नीदरलैंड्स की बैटिंग भी काफी तारीफ के काबिल रही।

टीम की ओर से बल्लेबाजों ने 250 रन जोड़े। हालांकि 48वें ओवर की पांचवीं गेंद तक नीदरलैंड्स ऑल आउट हो गई। लेकिन इस दौरान टीम के बल्लेबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह को 02 विकेट, मोहम्मद सिराज को 02 विकेट, कुलदीप यादव को 02 विकेट और रविंद्र जडेजा को भी 02 सफलताएं मिली। इसी शानदार जीत के साथ टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के इस टूर्नामेंट के दौरान लगातार 09 जीत दर्ज कर ली। अब भारतीय टीम का सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला है।

Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story