×

World Cup से बाहर होने पर भावुक हुए शिखर धवन, जारी किया संदेश

विश्व कप खेलने इंग्लैंड गई टीम इंडिया को बुधवार को करारा झटका लगा है। चोटिल होने की वजह से शिखर धवन बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते वक्त धवन के बाएं हाथ के अंगूठे में हेयरलाइन फैक्चर आ हो गया था जिसकी वजह से ओपनिंग बल्लेबाज को बाकी बचे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

Dharmendra kumar
Published on: 19 Jun 2019 3:41 PM GMT
World Cup से बाहर होने पर भावुक हुए शिखर धवन, जारी किया संदेश
X

नई दिल्ली: विश्व कप खेलने इंग्लैंड गई टीम इंडिया को बुधवार को करारा झटका लगा है। चोटिल होने की वजह से शिखर धवन बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते वक्त धवन के बाएं हाथ के अंगूठे में हेयरलाइन फैक्चर आ हो गया था जिसकी वजह से ओपनिंग बल्लेबाज को बाकी बचे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

इसके बाद देर शाम शिखर धवन ने टि्वटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह भावुक दिख रहे हैं और चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने पर अफसोस जता रहे हैं। धवन ने कहा कि अब वह जल्दी ठीक होकर अपने अगले ऐक्शन की तैयारी में जुटेंगे।

यह भी पढ़ें...‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी, प्रीक्वल की शूटिंग शुरू

इस 54 सेकंड के वीडियो में शिखर धवन ने कहा, 'अपने फैन्स के प्रति आभार जताने के लिए वह यह वीडियो बना रहे हैं। मैं इस वर्ल्ड कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता था लेकिन मेरा अंगूठा रिकवर नहीं हो पाया और इसके चलते मुझे बाहर होना पड़ रहा है। आपने मेरे प्रति जो प्यार और प्रार्थनाएं कीं उनके लिए आप सभी का आभार।



शिखर ने कहा, 'अब मुझे वापस लौटना होगा और अपने अगले ऐक्शन के लिए तैयार होना होगा।' धवन ने इस मौके पर शानदार क्रिकेट खेल रही टीम इंडिया की तारीफ भी की और खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया। उन्होंने कहा, 'मुझे भरोसा है कि हमारे खिलाड़ी टीम के लिए शानदार खेल दिखाएंगे और इस वर्ल्ड कप को जीतेंगे।'

यह भी पढ़ें...यूपी: योग साधकों के साथ राज्यपाल राम नाईक ने किया योगाभ्यास

इस लेफ्टहैडंर बल्लेबाज ने फैन्स से आगे अपील करते हुए कहा, 'हमें अपना सपोर्ट और हमारे लिए दुआएं करते रहें। ये हमारे लिए बहुत प्रिय हैं। आपके सपॉर्ट और प्यार के लिए थैंक यू।'

यह भी पढ़ें...ICC Cricket Women’s World Cup: भारत पर सबकी निगाहें,ये है पूरा कार्यक्रम

इसके अलावा इस वीडियो के साथ धवन ने जो कैप्शन लिखा वह भी भावुक था। उन्होंने लिखा, 'मैं यह बताते हुए बहुत भावुक महसूस कर रहा हूं कि अब मैं आगे वर्ल्ड कप 2019 का हिस्सा नहीं रह पाऊंगा। दुर्भाग्य से मेरा अंगूठा समय पर ठीक नहीं हो पाया। लेकिन यह शो जरूर जारी रहना चाहिए (शो मस्ट गो ऑन)। मुझे अपनी टीम के खिलाड़ियों, क्रिकेट प्रेमियों और हमारे पूरे देश से जो सपॉर्ट मिला उसके लिए सभी का आभारी हूं। जय हिंद!'

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story