×

श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, हार्दिक पंड्या को टी-20 की कमान तो वनडे में रोहित होंगे कप्तान

Team India Squad vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान बीसीसीआई ने मंगलवार देर रात किया। इसमें टी-20 टीम की कमान हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है, जबकि रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान होंगे।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 27 Dec 2022 5:21 PM GMT (Updated on: 27 Dec 2022 5:33 PM GMT)
Team India Squad vs Sri Lanka
X

Team India Squad vs Sri Lanka

Team India Squad vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान बीसीसीआई ने मंगलवार देर रात किया। इसमें टी-20 टीम की कमान हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है, जबकि रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान होंगे। श्रीलंका के खिलाफ इस तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है। टी-20 टीम में मुकेश कुमार और शिवम मावी को जगह मिली है। दोनों ही खिलाड़ी हाल ही में आईपीएल नीलामी के दौरान खूब सुर्ख़ियों में रहे।

ऋषभ पंत को किया टीम से बाहर:

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज से टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को बाहर कर दिया है। टीम इंडिया के लिए अब श्रीलंका के खिलाड़ टी-20 और वनडे सीरीज में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ईशान किशन निभाएंगे। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने वनडे क्रिकेट में तूफानी दोहरा शतक जड़ा था। टीम इंडिया के भविष्य के रूप में ईशान किशन को देखा जा रहा है।

बुमराह-जडेजा की नहीं हुई वापसी:

बता दें श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में चोटिल जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा की वापसी की उम्मीद थी, लेकिन दोनों ही सीरीज के लिए ये बड़े खिलाडी एक बार फिर उपलब्ध नहीं होंगे। वहीं वनडे टीम में मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। शमी चोट के कारण बांग्लादेश दौरे से बाहर हो गए थे।

टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया:

हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह

भारत बनाम श्रीलंका पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग:

बता दें टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच टी-20 और वनडे सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हो। मोबाइल यूजर्स हॉटस्टार ऐप पर लाइव मैच का आनंद उठा सकते हैं। जियो यूजर्स जियो टीवी ऐप पर फ्री में लाइव मैच देख सकते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का कार्यक्रम:

1. पहला टी20- 3 जनवरी (मुंबई)

2. दूसरा टी20- 5 जनवरी (पुणे)

3. तीसरा टी20- 7 जनवरी (राजकोट)

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का कार्यक्रम:

1. पहला वनडे- 10 जनवरी (गुवाहाटी)

2. दूसरा वनडे- 12 जनवरी (कोलकाता)

3. तीसरा वनडे- 15 जनवरी (तिरुवनंतपुरम)

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story