×

न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 22 से कानपुर में पहला टेस्ट मैच

मुरली, शिखर और राहुल ऊपरी क्रम को मजबूत करेंगे। अजिंक्य राहाणे और खुद विराट कोहली मध्य क्रम को संभालेंगे। अनुभवी इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, और उमेश यादव तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। बॉलिंग में स्पिन को धार देने की जिम्मेदारी आश्विन, मिश्रा और जडेजा पर होगी।

zafar
Published on: 12 Sept 2016 1:53 PM IST
न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 22 से कानपुर में पहला टेस्ट मैच
X

bcci

मुंबई: बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचोें की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम के कप्तान विराट कोहली होंगे और उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे को बनाया गया है। विराट की सेना में लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य राहाणे, मुरली विजय, रोहित शर्मा, रविचंद्रन आश्विन, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, अमित मिश्रा और उमेश यादव शामिल हैं।

यह भी पढ़ें...राजीव शुक्ला ने ग्रीनपार्क का किया निरीक्षण, स्टूडेंट्स को मिलेंगी पर्याप्त सीटें



टीम में है धार

-मुरली, शिखर और राहुल ऊपरी क्रम को मजबूत करेंगे। अजिंक्य राहाणे और खुद विराट कोहली मध्य क्रम को संभालेंगे।

-अनुभवी इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, और उमेश यादव तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।

-बॉलिंग में स्पिन को धार देने की जिम्मेदारी आश्विन, मिश्रा और जडेजा पर होगी। जडेजा ने खुद को ऑलराउंडर के रूप में स्थापित किया है।

मुकाबले के लिए तैयार

-विकेटकीपर के रूप में चयनकर्ताओं ने रिद्धिमान साहा पर भरोसा जताया है। साहा को तकनीकी रूप से अपने प्रतिद्वंदवियों से आगे माने जाते हैं। बल्ले से भी उन्होंने खुद को बाकी विकेटकीपरों से आगे रखा है।

-चयन समिति में संदीप पाटिल के अलावा विक्रम राठौर, सबा करीम, एमएसके प्रसाद, गगन खोडा शामिल थे।

-पहला टेस्ट 22 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में होगा।

-इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 30 सितंबर से कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स में खेला जाएगा।

-तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच इंदौर में 8 अक्टूबर से शुरू होगा।

आगे की स्लाइड्स में सुनिए, टीम में रोहित शर्मा के सिलेक्शन पर क्या बोले चीफ सिलेक्टर संदीप पाटिल...



आगे की स्लाइड में सुनिए, चीफ सिलेक्टर ने कैसे दी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया को बधाई...





zafar

zafar

Next Story