×

India tour of England: टीम इंडिया अगले साल इंग्लैंड में खेलेगी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज, जानें कैसा होगा इस सीरीज का शेड्यूल

India tour of England: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली इस सीरीज सीरीज का शेड्यूल इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जारी कर दिया है।

Kalpesh Kalal
Published on: 23 Aug 2024 8:34 AM IST
India tour of England
X

India tour of England (Source_Social Media)

India tour of England: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा संस्करण चल रहा है। इस तीसरे एडिशन का फाइनल जून 2025 में इंग्लैंड में खेला जाएगा। 2023-25 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय क्रिकेट टीम जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है और वो फाइनल का टिकट हासिल करने की तरफ बढ़ रही है। इसी बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में टीम इंडिया के मिशन के आगाज की तारीख भी सामने आ गई है। भारतीय टीम इस चौथे एडिशन का आगाज अगले साल जून में ही इंग्लैंड के खिलाफ उनकी सरजमीं पर करेगी।

भारतीय टीम अगले साल जून में करेगी इंग्लैंड का दौरा

टीम इंडिया के फैंस अपनी टीम के आगामी टेस्ट सीरीज का इंतजार कर रहे हैं, जहां 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज के इंतजार के बीच में ही गुरुवार को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड की मेजबानी में भारत से होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज का आगाज अगले साल 20 जून से होने जा रहा है।

इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जाएगी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल यानी 2025 में जून महीनें में इंग्लैंड का दौरा करेगी। दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 4 अगस्त 2025 को खत्म होगा। इंग्लैंड और भारत के बीच 20 जून से 24 जून तक पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले (लीड्स) में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 से 6 जुलाई तक एजबेस्टन में खेला जाएगा। इस बड़ी रोमांचक सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में 10 से 14 जुलाई तक खेला जाएगा।

20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी ये टेस्ट सीरीज

इसके बाद इस सीरीज में दोनों ही टीमों को एक छोटा ब्रेक मिलेगा। जिसके बाद सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 31 जुलाई को द ओवर में शुरू होगा, जो 4 अगस्त तक खेला जाएगा। इस लंबे दौरे को खत्म करने के बाद टीम इंडिया अगले अगस्त की शुरुआत में अपने घर को लौट आएगी। वर्ल्ड क्रिकेट की 2 सबसे बेस्ट टीमों की इस टेस्ट सीरीज के लिए फैंस को अभी से ही बेताब देखा जा सकता है।

इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल

पहला टेस्ट: 20 -24 जून 2025, हैडिंग्ले

दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई 2025, एजबेस्टन

तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई 2025, लॉर्ड्स

चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई 2025, ओल्ड ट्रेफर्ड

पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई से 4 अगस्त, 2025, द ओवल



Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story