×

Smriti Mandhana: टीम इंडिया की स्टार महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने बदली अपनी टीम, अब इस टीम से खेलती आएगी नजर

Smriti Mandhana: टीम इंडिया की वूमेंस टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने एक बड़े टी20 लीग में अपनी टीम बदली, अब अलग टीम से खेलती आएगी नजर

Kalpesh Kalal
Published on: 27 Aug 2024 12:44 PM IST
Smriti Mandhana
X

Smriti Mandhana (Source_Social Media)

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक स्मृति मंधाना का वर्ल्ड क्रिकेट में बड़ा नाम है। टीम इंडिया की वूमेंस टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना को वूमेंस क्रिकेट की दुनिया में सबसे बेहतरीन ओपनिंग बैटर माना जाता है। जिनका कद इस वक्त बहुत ही बड़ा और खास बन चुका है। जिनकी डिमांग वूमेंस क्रिकेट में होने वाली बाकी देशों की टी20 लीग में खूब देखने को मिल रही है।

वूमेंस बिग-बैश लीग में स्मृति मंधाना की टीम बदली

इसी बीच स्मृति मंधाना को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है, जहां वो एक बड़ी टी20 लीग में अपनी पिछली टीम को छोड़कर दूसरी टीम में खेलती हुई नजर आने वाली है। जी हां... स्मृति मंधाना की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वूमेंस टी20 लीग वूमेंस बिग-बैश लीग की जर्सी बदलने जा रही है। जहां स्मृति मंधाना अब सिडनी थंडर्स के साथ नहीं बल्कि अब वो एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम की जर्सी में खेलती हुई दिखने वाली है।

WBBL में स्मृति मंधाना ने किया एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ करार

इंडियन वूमेंस क्रिकेट टीम की मौजूदा वक्त में सबसे खतरनाक टी20 बैटर स्मृति मंधाना के साथ एडिलेड स्ट्राइकर्स की फ्रेंचाइजी ने करार किया है। स्मृति मंधाना ने प्री-ड्रॉफ्ट ओवरसीजन कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय खिलाड़ी बन चुकी हैं। स्मृति मंधाना पिछले करीब एक दशक से इस लीग में खेल रही हैं। ऐसे में अब वो एक बार फिर से नई फ्रेंचाइजी के साथ खेलती हुई नजर आने वाली है।

महिला बिग-बैश लीग में स्मृति मंधाना की चौथी टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना का ऑस्ट्रेलिया की वूमेंस बिग-बैश लीग का सफर काफी लंबा है, वो इस लीग में साल 2016 में जुड़ी, जब वो ब्रिस्बेन हीट का हिस्सा बनी थी। इस टीम से 2 सीजन खेलने के बाद स्मृति मंधाना 2018 और 2019 में होबार्ट हेरिकेंस टीम के साथ हो गई। इसके बाद वो 2021 से सिडनी थंडर्स की टीम से खेली। इसके बाद अब एक बार फिर अपनी टीम बदली और वो अब एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम से खेलती हुई नजर आने वाली है। स्मृति के इस लीग में अब तक के करियर पर नजर डाले तो उन्होंने 38 मैच खेले हैं, जिसमें वो 130 के करीब की स्ट्राइक रेट से 784 रन बना चुकी हैं।

Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story