×

टेनिस स्टार रोजर फेडरर नहीं खेल सकेंगे रियो ओलंपिक, जानें क्या है वजह

By
Published on: 26 July 2016 8:52 PM GMT
टेनिस स्टार रोजर फेडरर नहीं खेल सकेंगे रियो ओलंपिक, जानें क्या है वजह
X

नई दिल्लीः दिग्गज टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर (34) के फैंस के लिए एक दुखद खबर है। वर्ल्ड नंबर-3 टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर ने मंगलवार को एक फेसबुक पोस्ट में बताया कि वह घुटने की चोट के कारण रियो ओलंपिक- 2016 में अपने देश (स्विट्जर्लैंड) का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकेंगे। इसके साथ ही रोजर ने बताया कि वह ना ही साल 2016 में कोई भी चैंपियनशिप खेल पाएंगे। 17 ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर चुके फेडरर के हटने से ओलंपिक खेलों में टेनिस के इवेंट को झटका लगा है।

Roger Federer

यह भी पढ़ें ... RIO OLYMPIC : उम्मीदों को झटका ! डोप टेस्ट में फेल हुए नरसिंह यादव

फेसबुक पोस्ट पर रोजर फेडरर ने लिखा ...

-रोजर फेडरर ने लिखा कि मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद दुःख हो रहा है कि मैं रियो ओलंपिक में पार्टिसिपेट नहीं कर सकूंगा।

-अपने डॉक्टरों से सलाह और सभी बातों पर गौर करने के बाद मैंने फैसला किया है कि मुझे कोर्ट से दूर रहना चाहिए।

-डॉक्टर ने मुझे कहा कि अगर मुझे एटीपी वर्ल्ड टूर खेलना है तो दोनों घुटनों को इंज्री फ्री रखना होगा।

-इसलिए मैंने ये फैसला किया है कि फिलहाल आराम करना सही होगा।

-फेडरर ने अपने फैंस से वादा किया कि साल 2017 की शुरुआत एक नए जोश और एनर्जी के साथ करुंगा।

-बता दें, कि फेडरर इस साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद से अपने घुटने को लेकर परेशान थे।

-जिसके कारण उन्हें ऑपरेशन भी कराना पड़ा।

Next Story