×

अमेरिकी ओपन: शानदार वापसी कर टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंचे एंडी मरे

Manali Rastogi
Published on: 28 Aug 2018 9:10 AM IST
अमेरिकी ओपन: शानदार वापसी कर टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंचे एंडी मरे
X

न्यूयॉर्क: हिप इंजरी से उभरने के बाद शानदार वापसी करते हुए ब्रिटेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने साल के चौथे और आखिरी ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के अगले दौर में कदम रख लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मरे ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में आस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ को मात दी।

ब्रिटेन के 31 वर्षीय खिलाड़ी मरे ने लुइस एम्सट्रोंग स्टेडियम में खेले गए इस मैच में डकवर्थ को 6-7 (5-7), 6-3, 7-5, 6-3 से हराकर अगले दौर में कदम रखा।

दूसरे दौर में मरे का सामना स्पेन के फर्नादो वर्डास्को से होगा। मरे ने कहा कि वह इस समय टेनिस में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर रहे हैं।

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story