TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Virat Kohli Fan: इंदौर में जिस फैन ने विराट को लगाया था गले, देखे बाद में उनके दोस्त ने क्या किया हाल

Virat Kohli Fan: विराट कोहली का एक फैन सुरक्षा को तोड़ते हुए मैदान में उनके पास आकर पैर छुए और फिर कोहली को लगा लिया गले। बाद में सुरक्षाकर्मी ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था।

Kalpesh Kalal
Published on: 17 Jan 2024 1:04 PM IST
Virat Kohli Fan
X

Virat Kohli Fan (Source_Social Media)

Virat Kohli Fan: भारत और अफगानिस्तान के बीच इंदौर में 3 मैचों की टी20 सीरीज का पिछला मैच खेला गया था। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मैच के दौरान एक बड़ा ही जबरदस्त नजारा देखने को मिला, जब विराट कोहली का एक फैन उन्हें मिलने के लिए मैदान में आ पहुंचा और ना सिर्फ विराट कोहली को इस फैन ने पैर छुए बल्कि किंग कोहली को गले भी गला लिया। ये वीडियो मैच के बाद से ही सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल गया और खूब चर्चा बटोर रहा है।

विराट कोहली से गले मिलने वाले फैन को दोस्तों ने दिया ये खास तोहफा

विराट कोहली जैसे बड़े महान खिलाड़ी को मैदान में इस तरह से मिलने के बाद उस फैन की तो लाइफ ही बन गई है। क्योंकि ऐसे मौके कभी कभार किसी को मिलते हैं। इंदौर में कोहली से मिलने वाले इस फैन को वो वीडियो तो खूब वायरल हो रहा है, और इसी बीच अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है, जहां उस फैन के साथ उसके दोस्तों ने जो किया वो हमेशा-हमेशा के लिए उस फैन के लिए यादगार हो गया है।

विराट के जबरा फैन की दोस्तों ने फुलों की माला पहनाकर किया स्वागत

दरअसल विराट कोहली के पैर छुने और उन्हें गले लगाने वाले इस फैन के दोस्तों ने उसका जबरदस्त स्वागत किया है। पुलिस हिरासत से छुटने के बाद कोहली के इस जबरा फैन को उनके दोस्तों ने फुलों की माला पहनायी और गर्मजोशी से स्वागत करते हुए इस घटना का जश्न मनाया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ फैल रहा है।


इंदौर टी20 मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से किया था अपने नाम

इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में अफगान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 172 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में भारत ने शिवम दुबे के शानदार नाबाद 63 रन और यशस्वी जायसवाल के विस्फोटक 68 रनों की पारी की मदद से 26 गेंद बाकी रहते मैच को 4 विकेट खोकर लक्ष्य तक पहुंच गए और सीरीज को भी 2-0 से अपनी झोली में कर लिया।



\
Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story