×

इमरान खान क्रिकेट के मैदान पर भी विरोधियों को घर तक छोड़ कर आते थे

Rishi
Published on: 26 July 2018 5:04 PM GMT
इमरान खान क्रिकेट के मैदान पर भी विरोधियों को घर तक छोड़ कर आते थे
X

नई दिल्ली : राजनीति के नए खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। अपने ज़माने के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर इमरान ने 1992 में पाकिस्तान को वर्ल्डकप दिलाया था। ऐसे में हम आपको उनके कुछ शानदार टेस्ट मैच इनिंग्स के बारे में जानकरी दे रहे हैं। इमरान के नाम जो सबसे बड़ा रिकार्ड दर्ज है वो ये कि उन्होंने एक ही खिलाड़ी को 7 इनिंग्स में लगातार आउट किया। ये खिलाडी थे दिलीप वेंगसरकर। इसके साथ ही दिलीप को इमरान ने अपने करियर में 12 बार आउट किया।

8/60 vs भारत, कराची 1982-83

इस मैच की फर्स्ट इनिंग में इमरान ने तीन विकेट चटकाए थे और इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज 169 रन पर निपट गए।

इमरान ने सेकेंड इनिंग में सिर्फ 60 रन देकर 8 इंडियंस को चलता कर दिया। इंडिया की टीम ने 197 रन बनाए और उसे एक पारी की शर्मनाक हार से दो चार होना पड़ा।

6/14 vs भारत, शारजाह 1985

इमरान ने सिर्फ 14 रन खर्च किए और 6 विकेट अपने नाम किए। इनमें सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और मोहिंदर अमरनाथ के विकेट शामिल थे।

इंडिया की इनिंग 125 पर समाप्त हुई। लेकिन इंडिया के गेंदबाजों ने हिसाब बराबर करते हुए पाकिस्तान को 87 रन पर समेट दिया।

5/59 Vs वेस्टइंडीज, लाहौर 1986

इस मैच में इमरान ने 59 रन देकर 5 विकेट लिए। स्टइंडीज ने बनाए 218 रन। लेकिन पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज चल नहीं सका और केवल 77 रन पर पूरी टीम आउट हो गई। पाकिस्तान को एक पारी और 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

6/46 Vs वेस्टइंडीज, कराची 1986

इस मैच में इमरान ने वेस्टइंडीज के मीडिल और लोवर बैटिंग आर्डर को तहस नहस कर दिया।

3/19 Vs ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड 1981

अपने पहले ही स्पेल में इमरान ने डेनिस लिली, जेफ थॉमसन और टेरेंस एल्डमैन को आउट किया।

एक कप्तान के रूप में, ख़ान ने 48 टेस्ट मैच खेले, जिसमें से 14 पाकिस्तान ने जीते, 8 में हार गए और बाकी 26 बिना हार-जीत के समाप्त हो गए। उन्होंने 139 एक-दिवसीय मैच भी खेले, जिनमें से 77 में जीत, 57 में हार हासिल हुई और एक बराबर का खेल रहा।

कैरियर के आँकड़े

प्रतियोगिताTestODIFCLA
मैच88175382425
रन बनाये380737091777110100
औसत बल्लेबाजी37.6933.4136.7933.22
शतक/अर्धशतक6/181/1930/935/66
उच्च स्कोर136102*170114*
गेंद किया1945874616522419122
विकेट3621821287507
औसत गेंदबाजी22.8126.6122.3222.31
एक पारी में ५ विकेट231706
मैच में १० विकेट6n/a13n/a
श्रेष्ठ गेंदबाजी8/586/148/346/14
कैच/स्टम्प28/–36/–117/–84/–

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story