TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IND vs ENG: भारत दौरे हैरी ब्रूक के बाहर होने की वजह आयी सामने, ईसीबी ने इस स्टार बल्लेबाज के नाम वापस लेने का किया खुलासा

IND vs ENG: भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के स्क्वॉड से हैरी ब्रूक हट गए हैं, ईसीबी ने ब्रूक के हटने की वजह का किया खुलासा

Kalpesh Kalal
Published on: 22 Jan 2024 10:54 AM IST
Harry Brook
X

Harry Brook (Source_Social Media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का बिगुल बजने वाला है। इस हाई वॉल्टेज टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम भारत पहुंच चुकी है और टेस्ट सीरीज की तैयारी में भी जुट गई है। इसी बीच रविवार को इंग्लैंड की उम्मीदों के एक बड़े झटके का सामना करना पड़ा, जहां टीम के युवा स्टार बल्लेबाज इस सीरीज से वापस जानें की तैयारी कर चुके हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के उभरते सितारें हैरी ब्रूक ने भारत दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है।

हैरी ब्रूक के नाम वापसी को लेकर ईसीबी ने बतायी वजह

पिछले कुछ वक्त से इंग्लैंड क्रिकेट टीम की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैरी ब्रूक के अचानक ही नाम वापसी को लेकर हर कोई हैरान है। बिना किसी चोट और फिटनेस समस्या के ना होने के बावजूद हैरी ब्रूक का इस तरह से भारत के दौरे को छोड़ना हैरान कर रहा है, लेकिन इसी बीच अपनी टीम के इस स्टार बल्लेबाज के इस टेस्ट सीरीज से बाहर होने की वजह का इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने खुलासा भी कर दिया है।

निजी कारणों से ब्रूक ने लिया नाम वापस, फैसले का करते हैं सम्मान- ईसीबी

हैरी ब्रूक के भारत दौरे से हटने को लेकर ईसीबी ने एक बयान जारी कर उनके नाम वापस लेने के फैसले का सम्मान करने की बात कही है, ईसीबी ने साफ किया कि वो हैरी ब्रूक के फैसले के साथ हैं। बयान में कहा कि, “हैरी ब्रूक भारत दौरे से निजी कारणों की वजह से तुरंत प्रभाव से इंग्लैंड लौट जाएंगे। फिर वह भारत नहीं आएंगे। ब्रूक परिवार इस समय के दौरान गोपनीयता का अनुरोध करता है। ऐसे में ईसीबी का मीडिया और जनता से अनुरोध है कि वह ब्रूक परिवार की निजता और उनकी इच्छा का सम्मान करें और उनकी जिंदगी में दखल देने से बचें।“

हैरी ब्रूक का इंग्लैंड के लिए टेस्ट फॉर्मेट में रहा है जबरदस्त प्रदर्शन

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि क्यों हैरी ब्रूक अचानक ही टीम से बाह हुए हैं। इंग्लैंड के लिए ब्रूक का जाना एक बहुत ही बड़ा झटका है। ये 24 वर्षीय स्टार बल्लेबाज पिछले कुछ वक्त से अपनी टीम की बैटिंग यूनिट का खास हिस्सा रहे हैं। जिसमें उन्होंने टेस्ट करियर में बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है। हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए अब तक 20 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वो 1181 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 60 से भी ज्यादा का रहा है तो वहीं स्ट्राइक रेट भी 90 से ज्यादा रही है। इससे साफ पता चलता है कि ये बल्लेबाज इस टीम के लिए कितना प्रभाव दिखा रहे हैं।



\
Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story