×

ICC चैंपियंस ट्रॉफी: जीतने वाली टीम को मिलेंगे 14 करोड़ रुपए, पुरस्कार राशि में आधा मिलियन डॉलर का इजाफा

आईसीसी ने रविवार (14 मई) को चैंपियंस ट्रॉफी की पुरस्कार राशि की घोषणा की। इस बार पुरस्कार राशि में आधा मिलियन डॉलर का इजाफा किया गया है।

sujeetkumar
Published on: 14 May 2017 10:56 AM GMT
ICC चैंपियंस ट्रॉफी: जीतने वाली टीम को मिलेंगे 14 करोड़ रुपए, पुरस्कार राशि में आधा मिलियन डॉलर का इजाफा
X

मुबंई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार (14 मई) को चैंपियंस ट्रॉफी के पुरस्कार राशि की घोषणा की। इस बार पुरस्कार राशि में आधा मिलियन डॉलर का इजाफा किया गया है। विजेता टीम को 2.2 यूएस मिलियन डॉलर ( 141186100.00) रुपए दिए जाएगे। वहीं फाइनल में हारने वाली टीम को 1.1 मिलियन यूएस डॉलर (70593050.00) रुपए पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे।

बता दें कि मैच 1 से 18 जून तक खेला जाएगा। पुरस्कार की कुल राशि 4.5 मिलियन डॉलर (288789750.00) रुपए होगी। जो पिछली बार (2013) से 500,000 डॉलर (32087750.00 ) रुपए से ज्यादा है। वह चैंपियंस ट्रॉफी भी इंग्लैंड में खेली गई थी।

पिछली बार की विजेता टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 4 जून को करेगी। पहले मैच में उसका मुकाबला चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। जबकि टूर्नामेंट के पहले मैच में इग्लैंड की टीम का सामना बांग्लादेश से होगा।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story