TRENDING TAGS :
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से खेल चुके हैं ये 7 नॉन-मुस्लिम प्लेयर्स
लखनऊ: आपने इंडियन क्रिकेट टीम की ओर से बहुत से नॉन-हिंदू प्लेयर्स को खेलते देखा होगा। उनमें से कई आपके पसंदीदा खिलाड़ी भी होंगे। मगर आपको इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं होगा कि पाकिस्तान की ओर से महज 7 ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जोकि नॉन-मुस्लिम बैकग्राउंड से हैं। तो आइए, जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में।
वालिस मैथियास (Wallis Mathias)
वालिस मैथियास ने साल 1955 में पाकिस्तान की ओर से क्रिकेट खेलना शुरू किया रहा। उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की ओर से 21 टेस्ट मैच खेले। वालिस पहले गोवा में पैदा हुए क्रिस्चियन प्लेयर थे, जिन्होंने पाकिस्तान की ओर से क्रिकेट खेला।
डंकन शार्पर (Duncan Sharper)
डंकन शार्पर पहले एंग्लो-पाकिस्तानी प्लेयर थे, जिनकी पाकिस्तानी टीम में जगह मिली। डंकन की पहचान एक आक्रामक बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में होती है। उन्होंने 1959-60 के बीच पाकिस्तान की ओर से खेला था। इसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए और ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्रिकेट खेलने लगे।
अंटाओ डिसूजा (Antao D’Souza)
अंटाओ डिसूजा दूसरे गोवा से ताल्लुक रखने वाले क्रिकेटर थे, जिन्होंने पाकिस्तान की ओर से क्रिकेट खेला। उनकी पैदाइश भी गोवा की थी। उन्होंने पाकिस्तान की ओर से छह टेस्ट मैच खेले।
अनिल दलपत (Anil Dalpat)
अनिल दलपत पहले हिंदू क्रिकेटर थे, जिन्हें पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में जगह मिली।
दिनेश कनेरिया (Dinesh Kaneria)
दिनेश कनेरिया दूसरे हिंदू क्रिकेटर थे, जिन्हें पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में जगह मिली। वो अनिल दलपत के कजिन हैं।
सोहेल फजल (Sohail Fazal)
सोहेल फजल भी इस लिस्ट में शामिल हैं। वो भी एक नॉन-मुस्लिम घर से ताल्लुक रखते हैं।
यूसुफ यूहाना (Yousuf Youhana)
यूसुफ यूहाना क्रिस्चियन घर से ताल्लुक रखते थे, लेकिन बाद में उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया था।