×

BBL में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, थर्ड अंपायर से हुई बड़ी गलती, मचा बवाल

BBL: इस टूर्नामेंट के 28वां मैच में मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 7 Jan 2024 5:42 PM IST
BBL में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, थर्ड अंपायर से हुई बड़ी गलती, मचा बवाल
X

BBL Out or Not Out: बिग बैश लीग का मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जो चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल थर्ड अंपायर से कुछ ऐसी गलती हुई जो सुर्खियों में हैं। इस टूर्नामेंट के 28वां मैच में मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले की दूसरी पारी के दौरान जब सिडनी सिक्सर्स के जोश फिलिप और जेम्स विंस बल्लेबाजी कर रहे थे तब अंपायर से बड़ी गलती हो गई।


गलत फैसले का दिखा असर

दरअसल, सिडनी सिक्सर्स की ओर से मैदान पर जेम्स विंस बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं विपक्षी टीम की ओर से पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम गेंदबाजी कर रहे थे। वसीम के इस ओवर में विंस ने स्ट्रेट ड्राइव खेली। गेंद वसीम के पास गई, उनके पास कैच पकड़ने का सुनहरा मौका था, लेकिन वह कैच पकड़ नहीं सकें।

इस दौरान गेंद उनके हाथ से छिटकते हुए स्टंप से जा टकराई। तभी इस दौरान नॉन स्ट्राइक पर जोश फिलिप खड़े थे। ऐसे में मैदानी खिलाड़ियों ने आउट होने की अपील कर दी। जिसके बाद इस निर्णय को थर्ड अंपायर के पास रेफर किया गया। रिप्ले में देखने को मिला कि गेंद जबतक स्टंप से टकराती तबतक बल्लेबाज क्रीज के अंदर पहुंच चुका था।

ऐसी स्थिति में बल्लेबाज नॉट आउट था, लेकिन जब स्क्रीन पर डिस्प्ले हुआ तो आउट होने का संकेत नजर आ रहा था। जिसके बाद वहां उपस्थित हर कोई हैरान रह गया। इससे पहले कंफ्यूजन ज्यादा बढ़ती अंपायरों ने अपनी गलती सुधार ली और बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया। मैच का यह क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया और फैंस इसपर मजेदार कॉमेंट्स करने लगे।

वहीं अगर इस मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स की टीम निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाई। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की टीम ने इसे 18.1 ओवरों में ही तीन विकेट के नुकसान पर बना लिया। सिडनी की इस जीत में विंस ने बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने अपने टीम के लिए 57 गेंद में 79 रन की तूफानी पारी खेली।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story