×

Ranji Trophy: बीसीसीआई पर बिफरा ये पूर्व क्रिकेटर, गुस्से में बोर्ड को दे डाली रणजी ट्रॉफी को बंद करने की सलाह

Ranji Trophy: भारत के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी को लेकर बोर्ड पर भड़के मनोज तिवारी, उन्होंने रणजी ट्रॉफी को अगले साल से बंद करने की दे डाली सलाह

Kalpesh Kalal
Published on: 11 Feb 2024 11:27 AM IST
Manoj Tiwary
X

Ranji Trophy (Social Media)

Ranji Trophy: भारत की क्रिकेट की नींव कहे जाने वाले रणजी ट्रॉफी को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। भारत के सबसे बड़े और सबसे प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी टीम इंडिया की आधारशिला रखता है, लेकिन रणजी ट्रॉफी का स्तर हर साल के साथ ही लगातार घटता जा रहा है। इस बड़े घरेलू टूर्नामेंट को लेकर बोर्ड का रवैया लगातार सवालों के घेरे में है, जो आईपीएल की चकाचौंध के बीच रणजी के रण की जिम्मेदारी से पीछे हटते जा रहे हैं, इसी वजह से इस टूर्नामेंट का क्रेज भी खत्म होता नजर आ रहा है।

बीसीसीआई पर गुस्सा हुआ ये दिग्गज क्रिकेटर, रणजी ट्रॉफी की सुविधाओं से नाराज

देश की सबसे बड़ी घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में हो रही असुविधाओं पर अब सवाल उठने भी लाजिमी है, जहां भारत के लिए खेल चुके एक क्रिकेटर ने रणजी ट्रॉफी के घटते स्तर को लेकर बोर्ड पर जबरदस्त हमला बोला है। बीसीसीआई के रणजी ट्रॉफी पर ध्यान ना देने और यहां पर लगातार घटते स्तर को देखते हुए बोर्ड को सलाह दे डाली है कि रणजी ट्रॉफी को अगले सत्र से बंद कर देना चाहिए।

मनोज तिवारी ने बोर्ड को दी रणजी ट्रॉफी बंद करने की सलाह

ये बड़ी हिम्मत दिखाने का काम भारत के लिए खेल चुके बंगाल के दिग्गज खिलाड़ी मनोज तिवारी ने किया है। मनोज तिवारी ने बोर्ड पर जबरदस्त गुस्सा दिखाते हुए कड़ा प्रहार किया है। भारत के क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने एक्स (ट्वीटर) अकाउंट पर लिखा कि, “रणजी ट्रॉफी को अगले सीजन से हटा देना चाहिए क्योंकि इसमें कई चीजें गलत हो रही हैं। इस प्रतिष्ठित इतिहास वाले घरेलू टूर्नामेंट को अगर बचाना है तो इसमें कई चीजों में सुधार करने की जरूरत है। ये टूर्नामेंट अब अपनी चमक और महत्व को खोते जा रहा है। जिससे मैं बहुत ज्यादा निराश हूं।“

स्टेडियम में नहीं बल्कि कॉलेज ग्राउंड में हो रहे हैं रणजी मैच- मनोज तिवारी

मनोज तिवारी की निराशा का एक बड़ा कारण रणजी ट्रॉफी जैसी प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के मैच कॉलेज ग्राउंड में होना है। बंगाल और केरल के बीच मैच किसी स्टेडियम में नहीं हो रहा है, बल्कि इसे एक कॉलेज ग्राउंड में कराया जा रहा है। इस बात से निराश मनोज तिवारी ने आगे कहा कि, “हम स्टेडियम में नहीं बल्कि मैदान में खेल रहे हैं। आप यहां सुन सकते हैं कि दूसरे क्या कुछ कह रहे हैं। यहां कोई प्राइवेसी नहीं है।“



Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story