TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Tilak Varma on Rinku Singh: रिंकू सिंह का चला युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा पर जादू, क्रिकेटर ने कहा ‘मैं रिंकू से मैच फिनिश करना सिख रहा हूँ...’

Tilak Varma on Rinku Singh: मुझे खेल खत्म करना पसंद है लेकिन मैं रिंकू से सीख रहा हूं, वह भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, मैं भी ऐसा ही करना चाहता हूं

Sachin Hari Legha
Published on: 25 Nov 2023 9:18 PM IST
Tilak Varma on Rinku Singh
X

Tilak Varma on Rinku Singh (photo. Social Media)

Tilak Varma on Rinku Singh: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 05 मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का आयोजन भारत में ही हुआ है, सीरीज में अब तक एक मैच खेला गया है। जिसको भारत ने दो विकेट से अपने नाम किया। सीरीज का दूसरा मैच तिरुवंतपुरम में कल यानी 26 नवंबर रविवार को खेला जाएगा। इस मैच से पहले 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिंकू सिंह को लेकर बहुत बड़ी बात कही।

रिंकू पर बोले तिलक वर्मा

प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने कहा, “मेरी मानसिकता ऐसी थी कि उस स्थिति में, लेग स्पिनर गेंदबाजी कर रहा था, इसलिए मैं जिम्मेदारी लेना चाहता हूं। क्योंकि हम उस स्थिति में 10 प्रति ओवर चाहते हैं। तो उस समय, मेरी मानसिकता स्पष्ट थी। यदि लेग स्पिनर गेंदबाजी कर रहा है, तो मैं उसके पीछे जाऊंगा। इसलिए तेज गेंदबाजों के लिए, व्यवस्थित बल्लेबाज और कप्तान सूर्य भाई [सूर्यकुमार यादव] बल्लेबाजी कर रहे थे।”

वर्मा ने इस दौरान आगे कहा, “मुझे विश्वास था कि वह तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ फिनिश कर सकते हैं। इसलिए विशेष रूप से उस ओवर में मैं लेग स्पिनर पर आरोप लगाना चाहता हूँ। वह टीम में अपनी भूमिका पर कायम रहना चाहते हैं और ज्यादा दबाव नहीं लेना चाहते हैं। मेरी मानसिकता सरल है। जैसा कि मैंने पहले कहा, मुझे टीम में एक भूमिका मिली है। इसलिए मैं बस उस भूमिका पर टिके रहना चाहता हूं और मैं अपनी मानसिकता को लेकर स्पष्ट रहूंगा।”

तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने कहा, “मुझ पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जैसा कोई दबाव नहीं है। इसलिए मेरी सिर्फ अपनी भूमिका है। इसलिए मैं सिर्फ टीम के लिए अपनी भूमिका पूरी करता हूं। इसलिए मैं बस इसी का इंतजार कर रहा हूं।” रिंकू सिंह को लेकर वर्मा ने कहा, “वह खुद दबाव में रिंकू द्वारा दिखाई गई निरंतरता का अनुकरण करना चाहते थे। मुझे खेल खत्म करना पसंद है लेकिन मैं रिंकू से सीख रहा हूं। वह भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। मैं भी ऐसा ही करना चाहता हूं। इसलिए, मुझे लगता है कि आने वाले मैचों में मैं ऐसा करने की कोशिश करूंगा।”



\
Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story