Tilak Verma Cricket Career: कौन है तिलक वर्मा? कैसे संघर्ष का सामना करते हुए की आईपीएल और टीम इंडिया में एन्ट्री?

Tilak Verma Cricket Career: तिलक वर्मा पिछले 2 सत्र से मुंबई इंडियंस से खेल रहे हैं, उन्होंने टीम इंडिया में भी कर ली है एन्ट्री, देखे तिलक के संघर्ष की कहानी

Kalpesh Kalal
Published on: 29 Feb 2024 10:46 AM GMT
Tilak Verma Cricket Career
X

Tilak Verma Cricket Career (Source_Social Media)

Tilak Verma Cricket Career: इंडियन प्रीमियर लीग... एक टी20 क्रिकेट लीग या फिर क्रिकेटर्स को मालामाल बनाने वाला प्लेटफॉर्म ही साबित नहीं हुआ है, बल्कि ये इंडियन क्रिकेटर्स हंट लीग भी साबित हुआ है, क्योंकि इस मंच से एक से एक क्रिकेटर्स की खोज हुई है। टीम इंडिया से लेकर बाकी के क्रिकेटिंग नेशंस को भी इस लीग के माध्यम से कईं छुपी प्रतिभाएं मिली हैं, जिसमें भारतीय क्रिकेट में अब तक सैकड़ों खिलाड़ी इस लीग की वजह से मिल चुके हैं, जिसमें एक नाम है तिलक वर्मा....

टीम इंडिया के युवा सितारें तिलक वर्मा पर होंगी नजरें

21 साल के तिलक वर्मा पिछले कुछ महीनों में खासा नाम कमा गए हैं। हैदराबाद के इस खिलाड़ी को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अपने पाले में किया। जिसके बाद उन्होंने इस लीग में ऐसी छाप छोड़ी कि पिछले साल उन्हें टीम इंडिया की कैप भी मिल गई और वो अब टीम इंडिया में लगातार टी20आई फॉर्मेट में चुने भी जा रहे हैं। तिलक वर्मा को तो अब बीसीसीआई का सेन्ट्रल कॉन्टेक्ट भी मिल गया है।

आईपीएल और टीम इंडिया में छाप छोड़ चुके तिलक के संघर्ष की कहानी

मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा ने काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। उन्होंने उसी के दम पर टीम इंडिया में भी डेब्यू किया और फिर भारतीय टीम के लिए भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। तिलक वर्मा अब आईपीएल का अपना तीसरा सीजन खेलने के लिए तैयार हैं, और वो अपनी ब्ल्यू आर्मी के लिए सबसे बड़े इफेक्टिव प्लेयर भी साबित होने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं कौन हैं तिलक वर्मा और उनका कैसा रहा है संघर्ष का जीवन साथ ही जानते हैं करियर से जुड़े आंकड़ें...

8 नवंबर 2002 को इलेक्ट्रिशन पिता के घर में हुए पैदा तिलक वर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा का जन्म 8 नवंबर 2002 में दक्षिण भारत के राज्य आन्ध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में हुआ। तिलक वर्मा को पूरा नाम नंबूरी ठाकुर तिलक वर्मा है। इनके पिता का नाम नंबूरी नागराजू ठाकुर है। वहीं तिलक की मां का नाम गायत्री देवी हैं। तिलक के पिता का इलेक्ट्रिशन हैं तो वहीं मां गृहिणी है।

तिलक के घर की माली हालात नहीं थी ठीक, कोच कोच सलाम बयाश ने उठाया कोचिंग का खर्चा

तिलक वर्मा के पिता एक बहुत ही छोटे इलेक्ट्रिशन थे, जिनके घर का गुजारा बड़ी मुश्किल से ही चल पाता था, ऐसे में वो अपने बेटे तिलक की कोचिंग का खर्चा उठाने में सक्षम नहीं थे। तिलक को तो बचपन से ही क्रिकेट से जबरदस्त प्यार और लगाव था। पिता नंबूरी नागराजू के लिए बेटे की पसंद बन चुके क्रिकेट की कोचिंग कराना आसान नहीं था। तिलक वर्मा की काबिलियत को सलाम बयाश ने करीब से देखा, फिर क्या... तिलक के घर की माली हालात को देखते हुए कोच सलाम बयाश उनकी कोचिंग का खर्चा उठाने का बीड़ा उठाया। कोच सलाम ने तिलक को क्रिकेट की बारिकियां तो सीखायी साथ ही उन्हें इस खर्चीलें खेल की सारी जरूरत की चीज़ें भी मुहैया करायी। ऐसे में तिलक भी कड़ी मेहनत करने में जुट गए। एक इंटरव्यू में खुद तिलक ने बताया था कि वो अपने गुरु सलाम बयाश के पास सुबह 6 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक रहते थे।

तिलक ने 2018 में रखा घरेलू क्रिकेट में पहला कदम

हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने कड़ी मेहनत के दम पर आखिरकार घरेलू क्रिकेट में साल 2018 में पहला कदम रखा। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को उनकी काबिलियत को देखते हुए उन्हें 30 दिसंबर 2018 को रणजी क्रिकेट में मौका मिल गया। इसके बाद कुछ ही समय के अंतराल में उन्होंने हैदराबाद की टीम के लिए वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी और फिर टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी आगाज कर लिया। तिलक वर्मा ने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी जबरदस्त प्रतिभा के दम पर 2022 में आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट हासिल किया।

2022 में मिला आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट, मुंबई की टीम का हिस्सा

आईपीएल के 2022 के मेगा ऑक्शन में तिलक वर्मा उतरें, जहां उनकी बेस प्राइस 20 लाख रूपये थी। उन्हें पाने के लिए ऑक्शन टेबल पर जबरदस्त मांग दिखी। जहां मुंबई इंडियंस ने 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके बाद तिलक वर्मा ने कमाल दिखाया। जहां वो अब तक 2 सत्र में कुल 25 मैच खेल चुके हैं, और वो करीब 39 की औसत से 740 रन बना चुके हैं। अब इस बार के सीजन के लिए वो तैयार दिख रहे हैं।

अगस्त 2023 में किया इंटरनेशनल डेब्यू

इस युवा खिलाड़ी को पिछले ही साल यानी 3 अगस्त 2023 को टी20 इंटरनेशनल के साथ ही इंडिया टीम में एन्ट्री मिल गई। अब तक भारत के लिए उन्होंने 16 टी20आई मैचों में 15 पारियों में 33.60 की औसत से 336 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 139 की स्ट्राइक रेट दर्ज की और 2 फिफ्टी लगाई। वहीं तिलक को 15 सितंबर 2023 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू किया, उन्होंने अब तक 4 वनडे मैच खेले हैं, लेकिन 68 रन ही बना सके हैं।

Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story