TRENDING TAGS :
Tokyo Olympic 2020: जानिए अब ओलंपिक में बचे हैं कितने मैच, कब कब खेलेगा भारत
Tokyo Olympic 2020: आईए जानते हैं टोक्यो ओलंपिक में बचे हैं कितने मैच, कब कब खेलेगा भारत...
Tokyo Olympic 2020: लंबे इंतजार के बाद टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) की शुरुआत हो चुकी है। अभी तक ओलिंपिक में कई खिलाड़ियों ने सफलता हासिल की, तो कई के हाथ निराशा लगी है। आईए जानते हैं टोक्यो ओलंपिक में बचे हैं कितने मैच, कब कब खेलेगा भारत...
बैडमिंटन
2 अगस्त
शाम 4:30 बजे- पुरुष सिंगल्स फाइनल खेला जाएगा।
हॉकी
2 अगस्त
सुबह 6:00 बजे- महिलाओं का क्वार्टर फाइनल्स मैच होगा।
3 अगस्त
सुबह 7 बजे से पुरुष सेमीफाइनल खेला जाएगा।
4 अगस्त
सुबह सात बजे से महिला सेमीफाइनल होगा।
5 अगस्त
सुबह 7:00 बजे से पुरुष ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच होगा।
शाम 3:30 बजे से पुरुष गोल्ड मेडल के लिए मैच खेला जाएगा।
6 अगस्त
सुबह 7:00 बजे से महिला कांस्य पदक के लिए मैच खेला जाएगा।
शाम 3:30 बजे से महिला गोल्ड मेडल के मुकाबला होगा।
शूटिंग
2 अगस्त
सुबह 8:00 बजे से पुरुष 50 राइफल थ्री पॉजिशन क्वालिफिकेशन होगा जिसमें संजीव राजपूत और ऐश्वार्य प्रताप सिंह हिस्सा लेंगे।
दोपहर 1:20 बजे से पुरुष 50 राइफल थ्री पॉजिशन का फाइनल होगा।
रेसलिंग का शेड्यूल
3 अगस्त
सुबह 8 बजे से महिला फ्रीस्टाइल 62 किलो ग्राम राउंड ऑफ 16 और क्वार्टरफाइनल। इसमें सोनम मलिक मेडल के लिए जोर लगाएंगी।
शाम 3:00 बजे से महिला फ्रीस्टाइल 62 किलो ग्राम सेमीफाइनल होगा।
4 अगस्त
सुबह 07:30 बजे से फ्रीस्टाइल 62 किलो ग्राम रेपेचेज के लिए महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगी।
सुबह आठ बजे से महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा –राउंड ऑफ 16 और क्वार्टरफाइनल में रवि दहिया हिस्सा लेंगे।
सुबह आठ बजे से पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा –राउंड ऑफ 16 और क्वार्टरफाइनल में दीपक पूनिया शामिल होंगे।
सुबह आठ बजे से महिला फ्रीस्टाइल 57 किलो ग्राम- राउंड ऑफ 16 और क्वार्टरफाइनल में अंशु मलिक भाग्य आजमाएंगे।
दोपहर 2:45 बजे से पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम सेमीफाइनल होगा।
दोपहर 2:45 बजे से पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किलोग्राम में सेमीफाइनल होगा
दोपहर 2:45 बजे से महिला फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम में सेमीफाइनल होगा।
शाम
4:30 बजे से महिला फ्रीस्टाइल 62 क्रिलो ग्राम में ब्रॉन्ज और गोल्ड मेडल के लिए मैच होगा।
5 अगस्त
सुबह 7:30 बजे से पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा रेपेचेज होगा।
सुबह 7:30 बजे से पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा रेपेचेज मैच होगा।
सुबह 8:00 बजे से महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टरफाइनल में विनेश फोगाट किस्मत आजमाएंगी।
दोपहर 2:45 बजे से महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा सेमीफाइनल खेला जाएगा।
शाम 4:00 बजे से पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा में ब्रॉन्ज और गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला खेला जाएगा।
शाम 4:00 बजे से पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा में ब्रॉन्ज और गोल्ड मेडल के लिए मैच खेला जाएगा।
शाम 4:00 बजे से महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा में ब्रॉन्ज और गोल्ड मेडल के लिए मैच होगा।
6 अगस्त
सुबह 7:00 बजे से महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा रेपेचेज मैच होगा।
सुबह 8:00 बजे से पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल में बजरंग पूनिया खलेंगे।
सुबह 8:00 बजे से पुरुष फ्रीस्टाइल 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल में सीमा बिस्ला मुकाबला खेलेंगी।
दोपहर 2:45 बजे से पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम में सेमीफाइनल में मुकाबला होगा।
दोपहर 2:45 बजे से पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम सेमीफाइनल में मुकाबला खेला जाएगा।
शाम 4:30 बजे से महिला फ्रीस्टाइल 53 किलोग्राम ब्रॉन्ज और गोल्ड मेडल के लिए मैच खेला जाएगा।
7 अगस्त
शाम 3:15 बजे से पुरुष फीस्टाइल 65 किलोग्राम रेपचेज मैच खेला जाएगा।
शाम 3:15 बजे से महिला फीस्टाइल 50 किलोग्राम रेपचेज मैच खेला जाएगा।
शाम 4:00 बजे से पुरुष फीस्टाइल 65 किलोग्राम गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच खेला जाएगा।
शाम 4:00 बजे से महिला फीस्टाइल 50 किलोग्रामगोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला खेला जाएगा।
एथलेटिक्स
2 अगस्त
सुबह 6:50 से पुरुष लॉन्ग जंप होगा।
सुबह 7: 00 बजे से महिला 200 मीटर हीट्स में दुती चंद खेलेंगी।
शाम 3:55 बजे से महिला 200 मीटर सेमीफाइनल होगा।
शाम 4: 30 बजे से महिला डिस्क्स थ्रो फाइनल खेला जाएगा।
शाम 5:45 बजे से पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल मैच होगा।
3 अगस्त
सुबह 5:50 बजे से महिला जैवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन में अन्नु रानी शामिल होंगी।
सुबह 08:50 बजे से पुरुष 400 मीटर हर्डल फाइनल खेला जाएगा।
शाम 3:45 बजे से पुरुष शॉट पुट क्वालिफिकेशन में तेजिंदर सिंह तूर मैच खेलेंगे।
शाम 6: 20 बजे से महिला 200 मीटर फाइनल खेला जाएगा।
4 अगस्त
सुबह 5:35 बजे से जैवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन मैच में नीरज चोपड़ा और शिवपाल यादव खेलेंगे।
5 अगस्त
सुबह 7: 35 बजे से पुरुष शॉट पुट फाइनल खेला जाएगा।
दोहपर 1: 00 बजे से पुरुष 20 किमी रेस वॉक फाइनल मैच होगा।
6 अगस्त
सुबह 2:00 बजे से पुरुष 50 किमी रेस वॉक फाइनल में गुरप्रीत सिंह मैच खेलेंगे।
दोहपर 1: 00 बजे से महिला 20 किमी रेस वॉक फाइनल होगा।
शाम 4:55 बजे से पुरुष 4×400 मीटर रिले राउंड 1 हीट्स मैच खेला जाएगा।
शाम 5:20 बजे से महिला जैलविन थ्रो का फाइनल होगा।
7 अगस्त
शाम 4: 30 बजे से पुरुष जैलविन थ्रो का फाइनल खेला जाएगा।
शाम 6:20 बजे से पुरुष 4×400 रिले मैच होगा।
Next Story