TRENDING TAGS :
Tokyo Olympic Games 2021: भारतीय खिलाड़ियों को मिला शाकाहारी भोजन, इतने व्यंजन देख खिल उठे चेहरे
Tokyo Olympic Games 2021: टोक्यो ओलंपिक खेल गांव में शाकाहारी खिलाड़ियों के लिए भारतीय व्यंजनों (Indian Foods) की भरमार कर दी हैं।
Tokyo Olympic Games 2021: टोक्यो ओलंपिक खेल (Tokyo Olympic Games 2021) में शाकाहारी भारतीय खिलाड़ियों ने अब जाकर राहत की सांस ली है। टोक्यो ओलंपिक खेल गांव (Tokyo Olympic Games) में शाकाहारी खिलाड़ियों के लिए भारतीय व्यंजनों (Indian Foods) की भरमार कर दी हैं। शाकाहारी भोजन को लेकर भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) को जो चिंता बनी हुई थी वो अब दूर हो गई है। खेल गांव के भोजनालय में भारतीय व्यंजनों को भी शामिल किया गया है।
दरअसल, आईओए (IOA) ने आयोजन समिति से अपील की थी वे खेल गांव के भोजनालय में शाकाहारी भारतीय व्यंजन जरूर शामिल करें। समिति ने उनके इस गुहार को स्वीकार करते हुए शाकाहारी भोजनों का बंदोबस्त किया है। शनिवार को जब कुछ भारतीय खिलाड़ी भोजनालय में में गए उन्होंने देखा कि खाने में सभी भारतीय व्यंजन रखे गए है। उन्होंने काउंटर पर भिंडी की सब्जी, दाल, रोटी, छोले भठूरे, पनीर, टोफू, नॉन जैसे भोजन को देखा । शाकाहारी भोजन को देख वे फुले न समा रहे थे। वहीं भारतीय वेटलिफ्टिंग टीम के चीफ कोच विजय शर्मा ने इन भोजनों की काफी तारीफ भी की।
आपको बता दें कि भारत के कई ऐसे खिलाड़ी है जो शाकाहारी भोजन ग्रहण करते है, जिसने मनु भाकर, शूटर सौरभ चौधरी, अभिषेक वर्मा का नाम भी शामिल है। वहीं बीते ओलंपिक में हलवान सुशील कुमार जैसे कई खिलाड़ी अपने साथ भारतीय भोजन लेकर गए थे।
आपको बता दें कि इस खेल में भारत की ओर से करीब 126 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। ओलंपिक में भारत से भेजे जाने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा दल है। इस बार ओलंपिक में पीवी सिंधु, बजरंग पुनिया, दीपिका कुमार, विनेश फोगाट जैसे नामचीन खिलाड़ी अपना जलवा दिखाने जा रहे हैं। भारत को इन सभी खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद है।
तीरंदाजी (Archery)- तीरंजदाजी में भारत की तरफ से महिला और पुरुष दोनों खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे। देश को महिला कैटेगरी में दीपिका कुमार से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। दीपिका फुल फॉर्म में चल रही हैं।
बैडमिंटन (Badminton)- टोक्यो ओलंपिक में भारत की तरफ से जो खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे उनमें पीवी सिंधू (Women's Singles), बी साई प्रणीत (Men's Singles) और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (बैडमिंटन डबल्स) शामिल हैं।
टेबल टेनिस (Table Tennis)- टेबल टेनिस में भारत की ओर से चार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें शरथ कमल, साथियान, सुतीर्था मुखर्जी, मनिका बतरा शामिल हैं। इनमें से शरथ और मनिका से भारत को मेडल लाने की खासा उम्मीद है।
टेनिस (Tennis)- बात करें टेनिस की तो इस बार ओलंपिक में भारत की तरफ से सनिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी हिस्सा लेगी।
जिमनास्टिक्स (Gymnastics)- भारत को महिला जिमनास्ट प्रणति नायक से मेडल की काफी उम्मीद है। वो भारत की ओर से ओलंपिक खेलों में क्वालिफाई करने वाली दूसरी जिमनास्ट हैं।
शूटिंग (Shooting)- शूटिंग में 15 भारतीय शूटरों ने ओलंपिक में अपनी जगह बनाई है, जो ओलंपिक खेलों की किसी भी कैटेगरी में जगह बनाने वाला यह भारत का सबसे बड़ा दल है।