TRENDING TAGS :
Tokyo Olympics 2020: देश की उम्मीदों पर खरे उतरे 'नीरज चोपड़ा', भारत को दिलाया पहला गोल्ड
Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने गोल्ड मेडल जीत कर देश का मान बढ़ा दिए हैं।
Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने गोल्ड मेडल जीत कर देश का मान बढ़ा दिया है। नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है। ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है। ओलंपिक में भारत की ओर से जेवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एथलीट ट्रैक एंड फिल्ड स्पर्धा में पहला मेडल जीता है।
बता दें कि नीरज चोपड़ा से पहले रेसलर बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक जीता है। इसी के साथ भारत ने सात मेडल जीत लिए हैं। नीरज चोपड़ा ने क्वालीफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन किया था। उससे भी बेहतर उन्होंने इस ओलंपिक में प्रदर्शन किया है। जेवलिन थ्रो में नीरज को मेडल का विजेता पहले ही माना जा रहा था। फाइनल मुकाबले में आठ खिलाड़ी मेडल के लिए किस्मत आजमा रहे थें। भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपने शानदार प्रदर्शन से विश्वभर में सफलता का परचम लहराया है। सबसे बड़ी बात यह है कि नीरज ने क्वालीफिकेशन राउंड में साल 2017 के विश्व चैंपियन जोहानेस वेटर को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी। एथलीट जोहानेस ने कहा था कि उन्हें हराना किसी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है, लेकिन नीरज चोपड़ा ने उन्हें धूल चटा दी।
इतने साल बाद देश को मिला गोल्ड
ओलंपिक गेम में देश को 13 साल के बाद यह पहला गोल्ड मेडल मिला है। नीरज चोपड़ा से पहले 11 अगस्त 2008 में बीजिंग ओलंपिक में शूटिंग में अभिनव बिंद्रा ने देश को गोल्ड मेडल दिलाया था। यह ओलंपिक में भारत के लिए दूसरा गोल्ड है। सिर्फ इतना ही नहीं इससे पहले देश ने हॉकी में कुल 8 गोल्ड जीते हैं।
कितनी थी देश को नीरज चोपड़ा से उम्मीद
आज भारत को नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की उम्मीद थी और नीरज चोपड़ा सभी के उम्मीदों पर खरे उतरे। नीरज ने क्वालिफिकेशन राउंड में 86.65 की दूरी भाला फेंक पहला नंबर हासिल किए। इसी के साथ नीरज भारत को गोल्ड मेडल दिलाने में कामयाब रहें। बता दें कि नीरज चोपड़ा के इस जीत से देश में जश्न का माहौल है। नीरज चोपड़ा ने देश के उम्मीद पर पूरी तरह खरे उतरे।