TRENDING TAGS :
Tokyo Olympic 2020: टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, चीनी खिलाड़ी को हराकर जीता कास्य पदक
Tokyo Olympic 2020: पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के दम पर कांस्य पदक जीत लिया है।
Tokyo Olympic 2020: भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के दम पर कांस्य पदक जीत लिया है। रविवार को ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में उन्होंने वर्ल्ड नंबर-9 चीन की हे बिंग जियाओ को हराकर यह पदक अपने नाम कर लिया और इतिहास रच दिया।
सिंधु ने हे बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से करारी शिकस्त दी। पीवी सिंधु ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। पीवी सिंधु ने साल 2016 में रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था।
सिंधु ने शुरू से ही बिंग जियाओ के खिलाफ बढ़त बनाकर रखा और कामयाबी हासिल कर ली। टोक्यो ओलंपिक में भारत को यह दूसरा पदक हासिल हुआ। पहला मेडल वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीतकर भारत के खाते में डाला था। इससे पहले पीवी सिंधु सेमीफाइनल मैच में हार गई थीं और फाइनल में जगह नहीं बना पाईं। गोल्ड जीतने की रेस से बाहर हुई सिंधु ने ब्रॉन्ज जीतकर इतिहास रच दिया है।
पीवी सिंधु का करियर