×

Tokyo Olympics Day 2 Live Updates: वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने देश को दिलाया पहला मेडल, जीता सिल्वर

Tokyo Olympics Day 2 Live Updates: टोक्यो ओलंपिक का आज दूसरा दिन है। आज भारत तीरंदाजी और शूटिंग से अपने खेल की शुरुआत की।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 24 July 2021 1:01 AM GMT (Updated on: 24 July 2021 8:58 AM GMT)
Tokyo Olympics Day 2
X

मीराबाई चानू (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

Tokyo Olympics Day 2 Live Updates: टोक्यो ओलंपिक का आज दूसरा दिन (Tokyo Olympics Day 2) है। आज भारत तीरंदाजी (Archery), बैडमिंटन (Badminton), हॉकी (Hockey), जूडो (Judo), शूटिंग (Shooting), टेनिस (Tennis), भारोत्तोलन (Weightlifting) और टेबल टेनिस (Table Tennis) में हिस्सा लेगा।

Live Updates

  • 24 July 2021 8:58 AM GMT

    मेडल से चुके सौरभ चौधरी

    मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में सौरभ चौधरी का 137.4 स्कोर रहा है। इस स्कोर के साथ वे 7वें स्थान पर रहें। वही ईरान के जावेद फोरोगी ने फाइनल जीतकर गोल्ड पर अपना नाम दर्ज किया।

  • 24 July 2021 8:53 AM GMT

    मीराबाई चानू के घर में खुशी का माहौल छाया हुआ है। 


  • 24 July 2021 8:29 AM GMT

    टेबल टेनिस वूमेंस सिंगल के पहले राउंड में पहले मैच में स्‍वीडन की लिंडा ने भारतीय खिलाड़ी सुर्तिथा मुखर्जी को 5-11 से मात दी।

  • 24 July 2021 8:10 AM GMT



  • 24 July 2021 8:08 AM GMT

    टेबल टेनिस वूमेंस सिंगल के पहले राउंड में मनिका बत्रा ने ग्रेट ब्रिटेन की टिन टिन हो को 11-7, 11-6, 12-10, 11-9 से मात दे दिया है।

  • 24 July 2021 7:03 AM GMT

    पीएम मोदी ने मीराबाई चानू को दी बधाई

    पीएम मोदी ने मीराबाई चानू को भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने पर बधाई दी


  • 24 July 2021 6:49 AM GMT

    शूटिंग फाइनल में सौरभ चौधरी ने पहले पांच शॉट में 47.7 स्‍कोर हासिल कर आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं।

  • 24 July 2021 6:46 AM GMT

    टेनिस में भारत के सुमित नागल ने गोल्‍ड मेडलिस्‍ट डेनिस को पहले मैच में 6-4, 6-7(6), 6-4 से मात दे दी है।

  • 24 July 2021 6:38 AM GMT

    वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने रचा इतिहास

    वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम भार में सिल्‍वर मेडल अपने नाम कर लिया है।


  • 24 July 2021 6:36 AM GMT

    मीराबाई चानू से मेडल की आश

    वेटलिफ्टिंग के क्‍लीन एंड जर्क में मीराबाई चानू अपनी पहली कोशिश में 110 किलोग्राम का भार उठाया है।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story