TRENDING TAGS :
Tokyo Olympics Day 3 Live Updates: ओलंपिक में भारतीय महिलाओं का दम, मनिका बत्रा के बाद मैरी कॉम की हुई शानदार जीत
Tokyo Olympics Day 3 Live Updates: टोक्यो ओलंपिक का आज तीसरा दिन है। पीवी सिंधु , एमसी मेरी कॉम, मनु भाकर जैसी दिग्गज खिलाड़ी आज ओलंपिक के मैदान में उतरेंगी।
Tokyo Olympics Day 3 Live Updates: टोक्यो ओलंपिक का आज तीसरा दिन (Tokyo Olympics Day 3) है। पीवी सिंधु (P. V. Sindhu), एमसी मेरी कॉम (M. C. Mary Kom), मनु भाकर (Manu Bhaker) जैसी दिग्गज खिलाड़ी आज ओलंपिक के मैदान में उतरेंगी। आज भारत टेबल टेनिस (Table Tennis), हॉकी (Hockey), बैडमिंटन (Badminton), स्विमिंग (Swimming), बॉक्सिंग (Boxing), जिम्नॅस्टिक्स (Gymnastics), नौकायन (Rowing), निशानेबाजी (Shooting) के मुकाबले में अपना किस्मत आजमाएंगा। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020)के दूसरे दिन मीराबाई चानू ने 49 किग्रा का भार उठाकर भारत को पहला मेडल दिलाया। शानदार जीत मिलने के बाद सबकी नजर मनु भाकर, एमसी मेरी कॉम, पीवी सिंधु पर टिकी हुई।
Live Updates
- 25 July 2021 8:02 AM GMT
टेबल टेनिस में भारत की जीत
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने महिला एकल के दूसरे दौर में यूक्रेन की मार्गरीटा पेसोत्स्का को 4-3 से हराया।
- 25 July 2021 7:47 AM GMT
मनिका बत्रा को मिली जीत
टेबल टेनिस में मनिका बत्रा ने दूसरा मैच जीत लिया है। उन्होंने 12-10 से चौथे गेम में जीत हासिल की है। इस जीत के बाद इस खेल का स्कोर 2-2 रहा।
- 25 July 2021 7:19 AM GMT
टेबल टेनिस- मनिका बत्रा का मैच शुरू
टेबल टेनिस के दूसरे दौर के मैच में भारत की मनिका बत्रा का सामना यूक्रेन की मार्गरीटा पेसोत्स्का से हो रहा है।
- 25 July 2021 6:39 AM GMT
टेबल टेनिस में भारत को मिली हार
गकांग के लाम सियु हांग ने भारत के जी. साथियान को शिकस्त दे दिया है। हालांकि जी. साथियान ने शुरुआत अच्छी की लेकिन आखिरी तीन में वे लाम सियु हांग पर दबाव ना बना सके, जिसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
- 25 July 2021 5:54 AM GMT
टेबल टेनिस का मेंस सिंगल मैच का दूसरा राउंड शुरू
टेबल टेनिस का मेंस सिंगल मैच का दूसरा राउंड शुरू हो गया है। भारत के जी. साथियान का सामना हांगकांग के लाम सियु हांग से हो रहा है।
- 25 July 2021 5:19 AM GMT
10 मीटर एयर राइफल पुरुषों क्वालिफिकेशन में भारत के दिव्यांश पंवार और दीपक कुमार पदक दौर में जगह बनाने में नाकाम रहें।