×

Tokyo Olympics Day 5: बॉक्सिंग में भारत का ब्रॉन्‍ज मेडल पक्‍का! जर्मनी की मुक्‍केबाज को 3-2 से दी शिकस्त

Tokyo Olympics Day 5 Live Updates: टोक्यो ओलंपिक का आज पांचवा दिन है। आज भारत शूटिंग (Shooting) से अपने दिन की शुरुआत करेगा।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 27 July 2021 6:23 AM IST (Updated on: 27 July 2021 2:52 PM IST)
Tokyo Olympics Day 8
X

लवलीना बोरगोहेन (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

Tokyo Olympics Day 5 Live Updates: टोक्यो ओलंपिक का आज पांचवा (Tokyo Olympic Day 5) दिन है। आज भारत शूटिंग (Shooting) से अपने दिन की शुरुआत करेगा। वही भारत बेसबॉल (BaseBall), स्वीमिंग (Swimming), जूडो (Judo), तलवारबाजी (Fencing) जैसे कई खेलों में पदल के लिए मुकाबला करेगा। इसके अलावा हॉकी (Hockey), बैडमिंटन (badminton), मुक्केबाजी (Boxing), भारोत्तोलन (Weightlifting) में भारतीय खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाएंगे।

Live Updates

  • 27 July 2021 1:23 PM IST

    मणिपुर के मुख्‍यमंत्री ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने मीराबाई चानू को एएसपी बनाने का फैसला किया है।

  • 27 July 2021 11:53 AM IST

    बॉक्सिंग के क्‍वार्टर फाइनल में भारत की लवलीना का मुकाबला चीनी ताइपे की नियान चिन चेन से होगा।


  • 27 July 2021 11:51 AM IST

    बैडमिंटन में भारत क्वार्टर फाइनल से बाहर

    बैडमिंटन में भारत के सात्विकसाइराज रैंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी ने ब्रिटेन के बेन लेन और सीन वेंडी को शिकस्त देने के बाद भी क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गया है। वे ग्रुप ए में तीसरे पायदान पर रहे।


  • 27 July 2021 11:44 AM IST

    बॉक्सिंग में भारत की लवलीना बोरगोहेन मेडल का अगला मुकाबला 30 जुलाई को होगा। अगर वे सेमीफाइन में अपनी जगह बना लेती है तो उनका ब्रॉन्‍ज मेडल पाने से कोई नहीं रोक पाएगा।

  • 27 July 2021 11:34 AM IST

    बॉक्सिंग में भारत की लवलीना बोरगोहेन ने क्‍वार्टर फाइनल क्‍वालीफाई कर लिया है। उन्होंने जर्मनी की मुक्‍केबाज को 3-2 से शिकस्त दे दी है।


  • 27 July 2021 10:41 AM IST

    शूटिंग में फिर से हारा भारत

    शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में भारत की तरफ से खेल रहे अंजुम मोदगिल और दीपक कुमार की जोड़ी और इलावेनिल वालारिवन और दिव्यांश सिंह पंवार की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा है। 

  • 27 July 2021 10:25 AM IST

    निशानेबाजी के 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत के अंजुम-दीपक की जोड़ी की अच्छी शुरुआत नहीं हुई है। इन्होंने पहली सीरीज में 206.4, दूसरी में 210.3 और तीसरी में 207.1 स्कोर हासिल किया हैं।

  • 27 July 2021 10:19 AM IST

    बैडमिंटन मेंस डबल इवेंट में भारती की सात्विक- चिराग की जोड़ी ने ब्रिटेन की जोड़ी के खिलाफ 21- 17 स्कोर से पहला मैच जीत लिया है।

  • 27 July 2021 9:54 AM IST

    टेबल टेनिस में भारत की हार

    टेबल टेनिस में मा लोंग ने शरत पर दबाव बनाते हुए 1-4 से ये मैच जीत लिया है। 


  • 27 July 2021 9:45 AM IST

    टेबल टेनिस के चौथे मैच में भी शरत मा लोंग से 11-4 से हार गए है।

    स्कोर: 3-1



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story