×

Neeraj Chopra की बड़ी कामयाबी, बनें दुनिया के नंबर-2 भालाफेंक खिलाड़ी

Neeraj Chopra World Ranking: वर्ल्ड एथलेटिक्स ने भाला फेंक पुरुष एथलीटों की ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें नीरज चोपड़ा ने दूसरा स्थान हासिल किया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 12 Aug 2021 4:00 PM IST
Neeraj Chopra की बड़ी कामयाबी, बनें दुनिया के नंबर-2 भालाफेंक खिलाड़ी
X

नीरज चोपड़ा (फोटो साभार- ट्विटर)

Neeraj Chopra World Ranking: 7 अगस्त 2021 को भारत के लिए जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को दुनियाभर से खूब प्यार मिल रहा है। इस बीच भारत के इस स्टार जैवलिन थ्रोअर (Javelin Thrower) ने अब एक और नई उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, वर्ल्ड एथलेटिक्स (World Athletics Ranking) ने भाला फेंक पुरुष एथलीटों की ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें नीरज चोपड़ा ने दूसरा स्थान हासिल किया है।


टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 14 एथलीटों के पीछे छोड़ते हुए इस मुकाम को हासिल किया है। आपको बता दें कि टोक्यो में आयोजित हुए ओलंपिक में हिस्सा लेने से पहले नीरज की रैकिंग 16 थी, लेकिन अपने पहले ही ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में देश को पहला गोल्ड मेडल जीताने के बाद वो 1315 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं।

नीरज चोपड़ा (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

87.58 मीटर का फेंका था थ्रो

बता दें कि नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 87.58 मीटर का थ्रो कर भारत को गोल्ड मेडल जीताया था। अब नीरज 90 मीटर दूसरी तक भाला फेंकने की ख्वाहिश रखते हैं। 23 वर्षीय युवा जैवलिन थ्रोअर नीरज भाला फेंक खेल में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय और ओलिंपिक की व्यक्तगित प्रतिस्पर्धा में सोना जीतने वाले इतिहास के दूसरे भारतीय बन गए हैं।

टॉप-5 में ये शामिल

वहीं, विश्व एथलेटिक्स रैंकिंग में 1396 अंक के साथ पहले नंबर पर जर्मनी के जोहांस वेटर हैं, उन्होंने इस साल 7 बार 90 से अधिक मीटर दूर भाला फेंक चुके हैं। जबकि 1302 अंको के साथ तीसरे नंबर पर पोलैंड के मार्सिन क्रुकोव्सकी विराजमान हैं। वहीं, टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतने वाले याकूब वडलेज्चो 1298 अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं। जर्मनी के जुलियन वेबर 1291 अंकों के साथ पांचवीं पायदान पर हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story