TRENDING TAGS :
Tokyo Olympics: ओलंपिक से अब तक ये भारतीय खिलाड़ी हुए बाहर, अब इनसे मेडल की उम्मीद
Tokyo Olympics| । भारत की तरफ से इस बार कुल 125 खिलाड़ी अलग अलग ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे थे, जिनमें से कई खिलाड़ी खेल से बाहर हो गए हैं।
Tokyo Olympics: कोरोना वायरस (Corona Virus) संकट के बीच टोक्यो ओलंपिक का आगाज 23 जुलाई से हो चुका है। खेलों के इस महाकुंभ में इस बार भारत (Olympic Mein Bharat) की ओर से सबसे बड़ा दल भेजा गया है। भारत की तरफ से इस बार कुल 125 खिलाड़ी अलग अलग ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे थे, जिनमें से कई खिलाड़ी खेल से बाहर हो गए हैं तो वहीं वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Saikhom Mirabai Chanu) ने देश को ओलंपिक के दूसरे दिन पहला मेडल (First Medal In Tokyo olympics) जीताया है।
ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर टोक्यो ओलंपिक में किन किन प्रतियोगिताओं में भारत को हार का सामना करना पड़ा है और अब तक कितने भारतीय खिलाड़ी इस ओलंपिक से बाहर हो चुके हैं।
ये भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक से हुए बाहर
बैडमिंटन- भारत के सात्विकसाइराज रैंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी क्वार्टर फाइनल से बाहर।
शूटिंग- 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में भारत के अंजुम मोदगिल और दीपक कुमार व इलावेनिल वालारिवन और दिव्यांश सिंह पंवार को मिली हार।
टेबल टेनिस- शरत कमल को मिली हार।
शूटिंग- मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ओलंपिक से बाहर।
बॉक्सिंग- बॉक्सर आशीष कुमार (Boxer Ashish Kumar) 75 किलोग्राम भार वर्ग में हारे।
तैराकी- साजन प्रकाश सेमीफाइनल की रेस से बाहर।
टेबल टेनिस- टोक्यो ओलंपिक में टेबल टेनिस के महिला सिंगल्स इवेंट में भारत की स्टार महिला खिलाड़ी मनिका बत्रा को हार का सामना करना पड़ा।
टेनिस- मेंस सिंगल के दूसरे राउंड में भारत के सुमित नागल आरओसी डेनियल मेदवेदेव से हार के बाद ओलंपिक से बाहर।
तलवारबाजी- टोक्यो ओलंपिक में डेब्यू करने वाली भवानी देवी भी बाहर।
बैडमिंटन- पुरुषों की एकल स्पर्धा के पहले ही दौर में भारत के बी. साई प्रणीत को मिली हार।
टेबल टेनिस- ओलंपिक में वूमेंस सिंगल मैच में सुतीर्था मुखर्जी का सफर हार के बाद खत्म हुआ।
टेनिस- महिला डबल्स में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गई।
निशानेबाजी- मेंस 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन में दीपक कुमार और दिव्यांश सिंह पंवार की जोड़ी फाइनल में जगह नहीं बना सकी।
निशानेबाजी- मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में सौरभ चौधरी मेडल से चूक गए। वो सातवें स्थान पर रहे।
टेबल टेनिस- वूमेंस सिंगल के पहले ही राउंड में स्वीडन की लिंडा ने भारतीय खिलाड़ी सुर्तिथा मुखर्जी को 5-11 से मात दे दी।
बैडमिंटन- साई प्रणीत को मिली हार।
शूटिंग- क्वालिफिकेशन राउंड से भारत की दोनों महिला खिलाड़ी अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वालारिवन हार गईं।
ओलंपिक में भारत के पदक
वहीं अगर बात करें ओलंपिक में भारत के पदक (Olympic Mein Bharat Ke Padak) की तो अब तक भारत को एक ही मेडल मिला है। वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने भारत को ओलंपिक के दूसरे दिन पहला मेडल दिलाया है। उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। हालांकि खबर है कि उनका ये सिल्वर मेडल गोल्ड में बदल सकता है, क्योंकि प्रतियोगिता जीतने वाली चीनी खिलाड़ी पर डोप का शक है।
इनसे मेडल की उम्मीद
इसके अलावा बॉक्सिंग के क्वार्टर फाइनल में भारत की लवलीना ने जगह बना ली है। पुरुष हॉकी स्पर्धा में भी भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। भारत की पुरुष टीम ने दोनों मुकाबले अपने नाम किए हैं। इसके अलावा भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वहीं बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने पहला मैच बड़े ही आसानी से जीत लिया है। इन सभी से भारत को पदक की उम्मीद है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।