TRENDING TAGS :
Tokyo Paralympics 2020: PM मोदी ने भारतीय पैरालंपिक एथलीटों का बढ़ाया हौसला, सुनें प्रधानमंत्री ने क्या कहा
Tokyo Paralympics 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पैरालंपिक में शामिल हो रहे एथलीटों से बात कर रहे हैं।
पैरालंपिक एथलीटों से बात करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: सोशल मीडिया)
Tokyo Paralympics 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरालंपिक में शामिल होने वाले एथलीटों से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से बातचीत की। ओलंपिक (Olympics) में भी शामिल होने वाले खिलाड़ियों से भी पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने बात की थी और उनका हौसला बढ़ाया था।टोक्यो में 24 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक पैरालंपिक खेलों का आयोजन होगा। 24 अगस्त से पैरालंपिक खेलों की शुरुआत होने जा रही है। इस बार 9 इवेंट्स में भारत के 54 पैरा एथलीट्स शामिल होंगे। पैरालंपिक खेलों में यह भारत का अभी तक का सबसे बड़ा दल है।
पीएम मोदी ने कहा कि आपका आत्मबल, कुछ हासिल करके दिखाने की आपकी इच्छाशक्ति असीम है। आप सभी के परिश्रम का ही परिणाम है कि आज पैरालम्पिक्स में सबसे बड़ी संख्या में भारत के एथलीट्स जा रहे हैं।एक खिलाड़ी के तौर पर आप ये बखूबी जानते हैं कि, मैदान में जितनी फ़िज़िकल स्ट्रेंथ की जरूरत होती है उतनी ही मेंटल स्ट्रेंथ भी मायने रखती है। आप लोग तो विशेष रूप से ऐसी परिस्थितियों से निकलकर आगे बढ़े हैं जहां मेंटल स्ट्रेंथ से ही इतना कुछ मुमकिन हुआ है।