×

Tokyo Paralympics Begins Today: टोक्यो पैरालंपिक आज से शुरू, उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे ये पांच भारतीय पैरा-एथलीट

Tokyo Paralympics Begins Today: टोक्यो पैरालंपिक का महामुकाबला आज से शुरू हो गया है। आज पैरालंपिक गेम्स के उद्घाटन समारोह में भारत की ओर से पांच एथलीट्स शामिल होंगे।

Chitra Singh
Written By Chitra Singh
Published on: 24 Aug 2021 7:29 AM IST (Updated on: 24 Aug 2021 7:33 AM IST)
Tokyo Paralympics 2021
X

टोक्यो पैरालंपिक गेम्स (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

Tokyo Paralympics Begins Today: टोक्यो पैरालंपिक का महामुकाबला आज (24 अगस्त) से शुरू (Tokyo Paralympics Begins Today) हो गया है। खेलों का यह महामुकाबल (Tokyo Paralympics Date) 5 अगस्त तक जारी रहेगा। इस पैरालंपिक गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों की संख्या सबसे ज्यादा है। वहीं आज से शुरू हो रहे पैरालंपिक गेम्स के उद्घाटन समारोह (Paralympic Games Opening Ceremony) में भारत के पांच एथलीट्स शामिल होंगे।

आपको बता दें कि टोक्यो में शुरू होने जा रहे पैरालंपिक खेलों (Paralympic Games) के उद्घाटन समारोह में डिस्कस थ्रोअर विनोद कुमार (Vinod Kumar), मरियप्पन थंगावेलु (Thangavelu ariyappan), जैवलिन थ्रो खिलाड़ी टेक चंद (Tek Chand) पावरलिफ्टर्स जयदीप (Jaideep) और सकीना खातून (Sakina Khatoon) हिस्सा लेंगे। इस उद्घाटन समारोह में मरियप्पन थंगावेलु (Mariyappan Thangavelu) भारत के ध्वजवाहक होंगे।

जानकारी के मुताबिक, उद्घाटन समारोह (Opening Ceremony) में इन पांच एथलीट्स के अलावा 6 भारतीय अधिकारी में भाग लेंगे, जिसमें गुरशरण सिंह(Gursharan Singh), भारत के शेफ डी मिशन (Chef de Mission of India), डिप्टी शेफ डी मिशन (सीडीएम) अरहान बागती (Deputy Chef de Mission Arhaan Bagati) और पैरा-एथलेटिक्स टीम सत्यनारायण (Satyanarayan) शामिल हैं।

इन खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद

टोक्यो में शुरू होने वाले पैरालंपिक (Tokyo Paralympics 2021 ) में 54 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिसमें जैवलिन थ्रो में संदीप चौधरी (Sandeep Chaudhary), भारतीय एथलीट सुमित अंतिल (Sumit Antil), शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल में मनीष नरवाल (Manish Narwal), सिंहराज (Singhraj) 10 मीटर एयर राइफल व 50 मीटर एयर राइफल में अवनि लेखरा (Avani Lekhara), हाई जंप में मरियप्पन थंगावेलु (Mariyappan Thangavelu), देवेंद्र झाझरिया (एफ-46 भाला फेंक) जैसे कई महान खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

बताते चलें कि इस बार भारत नौ खेलों में हिस्सा लेगा, जिसमें भारत की ओर से 54 पैरा-एथलीट्स अपना दमखम दिखाएंगें। वहीं बैडमिंटन पैरालंपिक खेलों ((Tokyo Paralympics 2020) में भारत पहली बार हिस्सा लेगा। इसमें सात भारतीय शटलर शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस खेल में करीब 4 हजार पैरालंपिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा 12 हजार से ज्यादा अधिकारी, कर्मचारी समेत अन्य लोग होंगे।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story