×

Tokyo Paralympics: जानें कौन हैं भाविना पटेल, पैरा टेबल टेनिस में क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, रच दिया इतिहास

Tokyo Paralympics: भारत की भाविना पटेल ने पैरा टेबल टेनिस में क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

Shreya
Published on: 27 Aug 2021 11:36 AM IST
Tokyo Paralympics
X

मैच के दौरान भाविना पटेल (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

Tokyo Paralympics: जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक की समाप्ति के बाद अब वहां पर पैरालंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। आज टोक्यो पैरालंपिक चौथा दिन है और भारत के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, भारत की भाविना पटेल (Bhavina Hasmukhbhai Patel) ने पैरालंपिक्स में एक नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने टेबल टेनिस में ब्राजीलियन पैडलर को हराते हुए अपने लिए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार है जब कोई भारतीय पैडलर पैरालिंपिक्स के टेबल टेनिस में क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है। आज उन्होंने क्लास-4 राउंड में ब्राजील की जॉयस डि ओलिवेरा को 3-0 से हराकर इतिहास लिख दिया है। वो लगातार अपनी विरोधी पर भारी दिखाई पड़ीं और मुकाबले पर 3-0 से जीत हासिल कर ली। उनकी इस जीत के साथ भारत की उनसे पदक जीतने की उम्मीद और ज्यादा बढ़ गई है। भाविना पटेल आज ही सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेंगी।

भाविना ने जाहिर की अपनी खुशी

वहीं, क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करने पर भाविना पटेल ने अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपनी जीत के बारे में बात करते हुए कहा कि कुछ ट्रिक्स और टेक्निक्स के जरिए उन्होंने अपनी विरोध के खिलाफ जीत हासिल की है। भाविना ने कहा कि उन्होंने अपने ब्राजीलियन विरोधी को ज्यादातर बॉडी पर खिलाया, जो कि उनकी कमजोरी रही और इसके जरिए उन्हें जीत मिली। भाविना ने यह भी कहा कि वो क्वार्टर फाइनल में भी अपना बेस्ट देंगी।

कौन हैं भाविना पटेल (Bhavina Hasmukhbhai Patel Kon Hai)

भाविना पटेल भारत की पहली महिला पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं। इन्होंने भारत के लिए टेबल टेनिस में कई मेडल जीते हैं।

भाविना पटेल का पूरा नाम

भाविना हसमुखभाई पटेल

भाविना पटेल जन्मदिन (उम्र)

6 नवंबर 1986 (34 साल उम्र)

कहां की रहने वाली हैं भाविना पटेलगुजरात
राष्ट्रीयता क्या है भाविना पटेल कीभारतीय
भाविना पटेल किस खेल से संबंधित हैंपैरा टेबल टेनिस

भाविना पटेल के कोच कौन हैं

ललन दोशी और तेजलबेन लाखिया

भाविना पटेल की वर्ल्ड रैंकिंग2

भाविना पटेल के रिकॉर्डस और मेडल (Bhavina Hasmukhbhai Patel Records)

साल 2013 में आईटीटीएफ पीटीटी एशियाई टेटे क्षेत्रीय चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी।

साल 2011 में पीटीटी थाईलैंड टेबल टेनिस चैंपियनशिप में इंडीव्जुअल कैटेगरी में रजत पदक जीतकर वर्ल्ड रैंकिंग 2 पर पहुंची।

इसके अलावा साल 2017 में चीन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ एशियाई पैरा टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story