×

भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में हुए टॉप-4 सफल रन चेज

इंग्लैंड ने एजबेस्टन में टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे बड़ा रन चेज किया। इससे पहले भारत के खिलाफ ऑस्ट्रलिया ने 339 रनों का सबसे बड़ा रन चेज किया था।

Aakash Mishra
Written By Aakash Mishra
Published on: 6 July 2022 5:24 PM IST
भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में हुए टॉप-4 सफल रन चेज
X

India vs England (Image credit Social media)

एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा| भारत ने इंग्लैंड के सामने 378 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था, जिसे इंग्लैंड की टीम ने बड़े ही आसानी से हासिल कर लिया। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के खिलाफ सबसे बड़ा सफल रन चेज रहा। टेस्ट क्रिकेट के चौथी पारी में इतने बड़े लक्ष्य को पा लेना कतई आसन नहीं होता है, लेकिन इंग्लैंड की टीम ने इसे आसानी से कर दिखाया| इस टेस्ट मैच से पहले भी भारत के खिलाफ कई बड़े रन चेज पूरे हुए है।

इस लेख में हम चार ऐसे टेस्ट मैचों की बात करेंगे जिसमें भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन चेज किए गए।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, जोहन्नेस्बेर्ग 2022

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर गयी थी, भारत ने विराट की कप्तानी में पहला टेस्ट मैच जीत लिया था। दूसरे टेस्ट में कोहली के अनफिट होने के कारण केएल राहुल को कप्तानी सौपी गयी। जोहन्नेस्बेर्ग में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की पहली पारी 202 रनों पर ही सिमट गयी| जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 229 रन बनाए। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 266 रन बना, अफ्रीका के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा। साउथ अफ्रीका की टीम ने कप्तान डीन एल्गेर की नाबाद 96 रनों की पारी के मदद से 7 विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया| यह भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में चौथी सबसे बड़ी सफल रन चेज है।

भारत बनाम वेस्टइंडीज, दिल्ली 1987

वेस्ट इंडीज की टीम भारत के दौरे पर आई थी, पहला टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जा रहा था। भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की टीम पहली पारी में 75 रनों पर ही सिमट गयी। वही वेस्ट इंडीज ने पहली पारी में 127 रन बनाए। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने दिलीप वेंगसरकर के शतकीय पारी की मदद से 327 रन बनाए। भारत ने वेस्ट इंडीज के सामने 276 रनों का लक्ष्य रखा जिसे वेस्ट इंडीज ने विव रिचर्ड्स के शतकीय पारी की मदद से 5 विकेट रहते हासिल कर लिया| यह भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में तीसरा सबसे बड़ा रन चेज है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ 1977

भारतीय टीम बिसन बेदी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी थी| सीरीज का पहला मैच भारत ने गंवा दिया था और दूसरा मैच पर्थ के मैदान पर खेला जा रहा था| भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 402 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के तरफ से कप्तान बॉब सिम्पसन ने 176 रनों की पारी खेली, जिसके मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 394 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत की तरफ से मोहिंदर अमरनाथ और सुनील गावस्कर ने शतकीय पारी खेली| उनके शतक के मदद से भारत ने 330 रनों का स्कोर खड़ा कर पारी घोषित कर दी। चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सामने 339 रनों का लक्ष्य था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टोनी मान ने 105 रनों की पारी खेली, जिसकी मदद से ऑस्ट्रलिया ने 2 विकेट से मुकाबले को जीत लिया।

भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन 2022

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट एजबेस्टन के मैदान पर खेला जा रहा था। इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 416 रनों का स्कोर खड़ा किया, भारत की तरफ से रिषभ पंत ने 146 और जडेजा ने 104 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में जानी बेयरस्टो के शतक की मदद से 284 रन बनाए। भारत ने तीसरी पारी में 245 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 378 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। इंग्लैंड ने इस बड़े लक्ष्य को 7 विकेट रहते हासिल कर लिया| इंग्लैंड की ओर से रूट और बेयरस्टो ने शतकीय पारी खेली। बेयरस्टो को दोनों परियों में शतक लगाने के लिए मैन ऑफ दी मैच चुना गया।

Aakash Mishra

Aakash Mishra

Next Story