×

Top 5 Batsman 2021: साल 2021 के टॉप -5 बल्लेबाज, देंखे अपने फेवरेट बल्लेबाज का रिकॉर्ड

आयरलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग के लिए साल 2021 का साल काफी बेहतरीन रहा है।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu RaoNewstrack Network
Published on: 30 Dec 2021 11:25 PM IST
Top 5 Batsman 2021
X

जानेमन मलान की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Top 5 Batsman 2021: दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट साल 2021 कुछ क्रिकेटर्स के लिए काफी बेहतरीन रहा। साल 2021 खत्म होने में महज अब एक दिन बचा है। साल 2021 का साल कुछ क्रिकेटर्स के लिए शानदार रहा है। आज Newstrack.COM आपको साल 2021 के टॉप-5 क्रिकेटर्स से रूबरु कराया। जिन क्रिकेटर्स के साल 2021 में अपने बल्ले से खूब रन बरसाए हैं।

पॉल स्टर्लिंग

आयरलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग के लिए साल 2021 का साल काफी बेहतरीन रहा है। पॉल स्टर्लिंग ने वनडे इंटरनेशनल मैचों में बेहरीन बल्लेबाजी करते हुए 705 रन बनाए। हैं। इस दौरान पॉव स्ट्रलिंग ने 3 शतक और 2 अर्धशतीय पारी खेली हैं।

पॉल स्टर्लिंग 2021 रिकॉर्ड

मैच-14

रन - 705

औसत-54.23

शतक-3

अर्धशतक- 2

पॉल स्टर्लिंग (फोटो:सोशल मीडिया)

जानेमन मलान

दूसरे नबंर पर दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ बेहतरीन बल्लेबाज जानेमन मलान हैं। जानेमन मलान के लिए 2021 काफी शानदार रहा है। जानेमन मलान ने साल 2021 में दक्षिण अफ्रीका के लिए सिर्फ 8 ही वनडे मैच खेले हैं। लेकिन इन 8 वनडे मैच में ही मलान ने शानदान बल्लेबाजी करते हुए दो शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं।

जानेमन मलान का 2021 का करियर

मैच -8

रन - 509

औसत- 84.83

शतक-2

अर्धशतक- 2

जानेमन मलान (फोटो:सोशल मीडिया)

तमीम इकबाल

बंग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल के लिए साल 2021 बेहद खास रहा। तमीम इकबाल ने 2021 में अपनी टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी की। तमीम इकबाल ने 12 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें तमीन इकबाल ने बेहरीन बल्लेबाजी करते हुए 464 रन बनाए हैं।

तमीम इकबाल 2021 रन

मैच-12

रन - 464

औसत- 38.66

शतक- 1

अर्धशतक- 4

तमीम इलबाल (फोटो:सोशल मीडिया)

हैरी टेक्टर

आयरलैंड के हरफनमौला बल्लेबाज हैरी टेक्टर के लिए 2021 शानदार रहा। हैरी ने साल 2021 में चार शतकीय पारी खेली। हैरी टेक्टर ने साल 2021 में आयरलैंड के लिए 12 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें 454 रन बनाए हैं।

हैरी टेक्टर रन 2021

मैच-12

रन - 454

औसत- 37.83

शतक- 4

हैरी टेक्टर बल्लेबाजी करते हुए (फोटो:सोशल मीडिया)

एंड्यू बलबिरनी

आयरलैंड के एक और बल्लेबाज एंड्यू बलबिरनी के लिए भी 2021 का साल अच्छा रहा है। एंड्यू बलबिरनी ने साल 2021 में वनडे इंटननेशनल क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी की है। एंड्यू बलबिरनी ने 14 मैचों में 421 रन बनाए हैं। इस दौरान एंड्यू बलबिरनी ने कई अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

एंड्यू बलबिरनी रन 2021

मैच-14

रन - 421

औसत- 32.38

शतक-1

अर्धशतक- 3

एंड्यू बलबिरनी (फोटो:सोशल मीडिया)



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story