Travis Head Favourite Indian Cricketer: कोहली, धोनी नहीं इस खिलाड़ी है जबरदस्त फैन हैं ट्रेविस हेड

Travis Head Favourite Indian Cricketer: ऑस्ट्रेलिया के घातक खिलाड़ी ट्रेविस हेड भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के जबड़ा फैन हैं।

Anupma Raj
Published on: 11 April 2025 9:06 PM IST (Updated on: 11 April 2025 9:11 PM IST)
Travis Head Favourite Indian Cricketer: कोहली, धोनी नहीं इस खिलाड़ी है जबरदस्त फैन हैं ट्रेविस हेड
X

Travis Head (Credit: Social Media)

Travis Head Favourite Indian Cricketer: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने हाल ही में अपने फेवरेट भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताया है। ट्रेविस हेड ने उस भारतीय खिलाड़ी का नाम बताया है जिसके वो जबड़ा फैन हैं।

बता दें कि, ट्रेविस हेड ना तो महेंद्र सिंह धोनी के जबड़ा फैन हैं और ना ही विराट कोहली के जबड़ा फैन है। बल्कि ट्रेविस हेड किसी भारतीय खिलाड़ी के फैन हैं तो वो हैं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा।


Rohit Sharma के जबरदस्त फैन हैं ट्रेविस हेड

हाल ही में एक इंटरव्यू में ट्रेविस हेड ने अपने पसंदीदा भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताया है।

ट्रेविस हेड से जब पूछा गया कि वो किस भारतीय बैटर के फैन हैं। तो ट्रेविस हेड ने कहा कि, मैं रोहित शर्मा का जबरदस्त फैन हैं।

ट्रेविस हेड से पूछा गया कि, आपको सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा और कौन सी आईपीएल टीम पसंद है, जिसके लिए वह खेलना चाहेंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए ट्रेविस हेड ने जवाब दिया और बताया कि, मुंबई इंडियंस उनकी फेवरेट टीम है।

आईपीएल 2025 में ट्रेविस हेड के परफॉर्मेंस की बात करें तो ट्रेविस हेड ने शुरुआती दो मैच में शानदार बल्लेबाजी की। ट्रेविस हेड ने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 67 और दूसरे मैच में एलएसजी के खिलाफ 47 रन बनाए थे।

लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड का बल्ला बाकी के 3 मैच में नहीं चला। ट्रेविस हेड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 22, केकेआर टीम के खिलाफ 4 और जीटी के खिलाफ मात्र 8 रन ही बनाए हैं।

हालांकि आईपीएल 2024 में ट्रेविस हेड का बल्ला खूब गरजा था। ट्रेविस हेड ने 15 मैच में 40.50 की औसत के साथ 567 रन बनाए थे। हालांकि आने वाले मैचों में ट्रेविस हेड पर सनराइजर्स हैदराबाद की नजर होगी। SRH चाहेगी ट्रेविस हेड का फॉर्म जल्दी आए।


Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story