×

U19 Asia Cup 2023: कल से शुरू हो रहा है अंडर 19 एशिया कप का घमासान, एक आर्टिकल में जानिए पूरे टूर्नामेंट का सारा शेड्यूल

U19 Asia Cup 2023: अफगानिस्तान अंडर-19, बांग्लादेश अंडर-19, भारत अंडर-19, जापान अंडर-19, नेपाल अंडर-19, पाकिस्तान अंडर-19, श्रीलंका अंडर-19 और यूएई की अंडर-19 टीम भी शामिल हैं

Sachin Hari Legha
Published on: 7 Dec 2023 9:40 PM IST
U19 Asia Cup 2023
X

U19 Asia Cup 2023 (photo. Social Media)

U19 Asia Cup 2023: एक तरफ जहां पूरी दुनिया भर में इंटरनेशनल क्रिकेट की चर्चा होती है। तो वहीं एशिया में अक्सर एशिया कप भी सुर्खियों में रहता है। इस साल शुरू में इमर्जिंग एशिया कप और उसके बाद प्रमुख एशिया कप के बाद अब 2023 के अंत तक अंडर-19 एशिया कप (U19 Asia Cup 2023) का आगाज भी होने वाला है। इसकी शुरुआत कल यानी 8 दिसंबर 2023 से होगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम और भारत की अंडर-19 टीम के बीच दुबई में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट पूरा दुबई में आयोजित हो रहा है।

अंडर 19 एशिया कप में भाग ले रही है आठ टीमें

आपको बताते चलें कि अंडर-19 एशिया कप में कुल 8 टीमें प्रतिभागी बनने जा रही हैं। जिनमें अफगानिस्तान अंडर-19, बांग्लादेश अंडर-19, भारत अंडर-19, जापान अंडर-19, नेपाल अंडर-19, पाकिस्तान अंडर-19, श्रीलंका अंडर-19 और यूएई की अंडर-19 टीम भी शामिल हैं। यह तमाम टीमें 8 दिसंबर से 17 दिसंबर के दौरान पूरे टूर्नामेंट में कंपटीशन करने वाली हैं।

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला जहां अफगानिस्तान और भारत के बीच होगा। वहीं दूसरा मुकाबला कल के दिन ही नेपाल और पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के बीच भी होगा। दोनों मैच भारत के समय अनुसार 11:00 AM से शुरू होंगे। इसके बाद 9 दिसंबर को भी दो मुकाबले होने वाले हैं। जिनमें पहला मैच यूएई की अंडर-19 टीम का बांग्लादेश के अंडर-19 टीम से होगा। दूसरा मैच जापान के अंडर-19 टीम का श्रीलंका के अंडर-19 टीम के साथ होने वाला है। इसके बाद पाकिस्तान और भारत के अंडर-19 टीमें 10 दिसंबर को आपस में भिड़ेंगी। यह मुकाबला टूर्नामेंट का सबसे ज्यादा उत्साहित मैच होने वाला है।

दुबई में होंगे नॉकआउट मैच

गौरतलब है कि पूरा टूर्नामेंट दुबई में ही हो रहा है, वहीं फाइनल और नॉकआउट मुकाबले भी दुबई में ही खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, नेपाल और अफगानिस्तान की अंडर-19 टीमें हैं। ग्रुप बी में यूएई, बांग्लादेश, जापान और श्रीलंका की अंडर-19 टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट के लीग मैच 13 दिसंबर तक समाप्त हो जाएंगे। इसके बाद सेमीफाइनल के दोनों मुकाबले 15 दिसंबर को होंगे, आखिर में टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार 17 दिसंबर को खेला जाएगा।



Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story